Advertisement

ठंड से बचने के लिए जलाई थी अंगीठी, तीन लोगों की मौत

सर्दी के मारे दिल्ली का हाल बेहाल है. ठंड से बचने के लिए आग या अंगीठी का जलाना आम बात है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के हौज खास इलाके में सर्दी से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी ने तीन लोगों की जान ले ली है!

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

सर्दी के मारे दिल्ली का हाल बेहाल है. ठंड से बचने के लिए आग या अंगीठी का जलाना आम बात है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के हौज खास इलाके में सर्दी से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. तीनों शख्स एक ही घर में कुक और ड्राइवर थे. लेकिन इनके मौत की गुत्थी इतनी भी सुलझी हुई नहीं है, क्योंकि मृतकों के मुंह से निकले झाग ने पुलिस को भी उलझाकर रख दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह की है. तीनों मृतक इलाके की एक कोठी के पिछले हिस्से में बने सर्वेंट क्वार्टर में थे. इनमें एक का नाम राजेश है, जो कोठी में कुक का काम करता था. जबकि संतोष और मुन्ना ड्राइवर थे. इनके अलावा उदय भी है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उदय कोठी में साफ-सफाई का काम करता है.

मृतक राजेश के एक रिश्तेदार ने बताया कि रविवार के दिन सुबह 11 बजे तक जक कोई ड्यूटी पर नहीं आया तो कोठी के मालिक उनके कमरे पर गएं, उन्होंने पाया कि सभी के मुंह से झाग निकल रहा था, जबकि कमरा अंगीठी के धुंए से भरा पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बाद में पता चला कि राजेश, मुन्ना और संतोष की मौत हो चुकी है.

Advertisement

देर रात तक चली थी पार्टी
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच यह दम घुटने से हुई मौत का मामला जान पड़ता है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चलेगा. बताया जाता है कि कोठी संख्या- एल 2 में शनिवार देर रात पार्टी चल रही थी. पार्टी खत्म होने के बाद चारों सुबह पांच बजे सोने गए थे. सोने से पहले उन्होंने कमरे में कोयले की अंगीठी सुलगा ली और कमरा अंदर से बंद कर लिया. सुबह जब मालिक ने दरवाजा तोड़कर खोला तो पाया कि चारों बेहोश पड़े हैं. जबकि अस्पताल ले जाने पर पता चला कि इनमें से तीन की पहले ही मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement