Advertisement

बीड़ी को लेकर दिए बयान पर बीजेपी सांसद घिरे, विपक्ष ने की कड़ी आलोचना

बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता के इस बयान पर विवाद पैदा हो गया है कि बीड़ी पीने से सेहत पर कोई बुरा असर नहीं होता. श्याम चरण गुप्ता बीड़ी कारोबारी होने के साथ-साथ तंबाकू पर गठित संसदीय समिति के सदस्य भी हैं.

श्याम चरण गुप्ता श्याम चरण गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता के इस बयान पर विवाद पैदा हो गया है कि बीड़ी पीने से सेहत पर कोई बुरा असर नहीं होता. श्याम चरण गुप्ता बीड़ी कारोबारी होने के साथ-साथ तंबाकू पर गठित संसदीय समिति के सदस्य भी हैं. BJP सांसद ने कहा- बीड़ी पीने से नहीं होता नुकसान

विपक्षी पार्टियों ने श्याम चरण गुप्ता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्हें समिति से हटाने की मांग की है. इलाहाबाद से लोकसभा सांसद श्याम चरण गुप्ता ने कहा, 'मैं आपके सामने ऐसे कई लोगों को पेश कर सकता हूं, जो खूब बीड़ी पीते हैं और उन्हें अब तक कोई बीमारी नहीं हुई, कैंसर भी नहीं हुआ.'

Advertisement

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गुप्ता ने कहा, 'चीनी, चावल, आलू खाने से आपको मधुमेह हो जाता है, तो इन सारी चीजों के लिए भी आप चेतावनी क्यों नहीं लिखते?' 'सिगरेट, बीड़ी की तुलना में खैनी ज्यादा पसंद'

कई नेताओं ने की बयान की आलोचना
कांग्रेस, सपा और सीपीएम सहित कई विपक्षी पार्टियों ने श्याम चरण गुप्ता के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि दरअसल यह हितों के टकराव का मामला है, क्योंकि गुप्ता तंबाकू का बिजनेस करते हैं और वह देश में तंबाकू की बिक्री को लेकर नियम-कायदों पर विचार कर रही संसदीय समिति के भी सदस्य हैं.

सांसद इदरिस अली ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि धूम्रपान नुकसानदेह है. मैं गुप्ता के बयान से सहमत नहीं हूं. मैं हैरान हूं कि सांसद ने आखि‍र किस तरह वैसा बयान दे दिया.'

Advertisement

इस समिति में श्याम चरण गुप्ता की नियुक्ति को पूरी तरह अनैतिक करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने कहा, 'आपने एक ऐसे सांसद को चुना है, जो एक समिति में बैठता है और जानकारी नहीं देता. यदि वह बीड़ी का 250 करोड़ रुपये का कारोबार चला रहे हैं, तो हितों का टकराव तो होगा ही.'

बहरहाल, सेहत से जुड़े एक बेहद संवेदनशील मामले पर बीजेपी सांसद के बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement