CM केजरीवाल ने किया ऐलान- दिसंबर तक सभी 150 पॉली क्लिनिक कर दिए जाएंगे शुरू
अरविंद केजरीवाल ने एक साल पहले आज ही के दिन प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आज केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में ई, एफ, जी और एच कैटेगिरी की कॉलोनियों में 30 नवंबर 2015 तक के पानी के बकाया मिल माफ कर दिए जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने एक साल पहले आज ही के दिन प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर
शपथ ली थी. अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आज केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में ई, एफ, जी और एच कैटेगिरी की कॉलोनियों में 30 नवंबर 2015 तक के पानी के बकाया मिल माफ कर दिए जाएंगे.
Advertisement
केजरीवाल ने और क्या-क्या ऐलान किए
ए और बी कैटेगिरी की कॉलोनियों में बिल पर 25 फीसदी छूट.
सी कैटेगिरी की कॉलोनियों में बिल पर 50 फीसदी छूट.
डी कैटेगिरी की कॉलोनियों में बिल पर 75 फीसदी छूट.
इसका फायदा उसी को मिलेगा, जिसने यहां पानी का चालू मीटर लगा हो.
31 मार्च 2016 तक 268 कॉलोनियों में पानी पहुंच जाएगा.
2017 तक हर घर में पानी पहुंच जाएगा. सिर्फ उन अवैध कॉलोनियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा, जहां कोई
कानूनी अड़चन हो.
2017 तक हर नल में पीने लायक पानी होगा.
31 मई तक राशन की सभी दुकानों में बायोमीट्रिक सिस्टम लागू हो जाएगा.
सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी जाएगी. कई नए स्कूल बनाए जाएंगे.
हाउस टैक्स पर लेट पेमेंट और सरचार्ज माफ होगा.
सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं देंगे.
बिजली जाने पर एक घंटे में लाइट न आने पर बिजली कंपनियों को जुर्माना देगा होगा.
एक साल में सभी मोहल्ला क्लिनिक और पॉली क्लिनिक बन जाएंगे.
बीजेपी ने छोड़े काले गुब्बारे
बीजेपी ने रविवार को काले गुब्बारे छोड़कर केजरीवाल सरकार की सालगिरह को काला दिवस के तौर पर मनाया.