Advertisement

सुपरस्‍टार टॉम क्रूज ने किया ताज का दीदार

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज अपनी आगामी ऐक्शन फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल घोस्ट प्रोटोकाल’ के प्रचार के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंचे. यहां से वह आगरा गएं, जहां उन्‍होंने अनिल कपूर के साथ ताजमहल का दीदार किया.

टॉम क्रूज टॉम क्रूज
आजतक ब्‍यूरो
  • नई दिल्ली/आगरा,
  • 03 दिसंबर 2011,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज अपनी आगामी ऐक्शन फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल घोस्ट प्रोटोकाल’ के प्रचार के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंचे. यहां से वह आगरा गएं, जहां उन्‍होंने अनिल कपूर के साथ ताजमहल का दीदार किया.  

सहयोगी कलाकार अनिल कूपर के साथ क्रूज ताजमहल को देखने पहुंचे. क्रूज पहली बार भारत आए हैं. व्हाइट टी-शर्ट और खाकी पैंट में 49 वर्षीय क्रूज सुबह छह बजे राजधानी दिल्‍ली पहुंचे और होटल चले गए.

Advertisement

शनिवार देर शाम तक टॉम मुंबई जाएंगे. वहां पर वह सहयोगी कलाकार अनिल कपूर के आवास पर पार्टी में शामिल होंगे. ‘एमआई-4’ से हॉलीवुड के सुपरस्टार सिक्रेट एजेंट एथन हंट के तौर पर वापसी कर रहे हैं.  बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर फिल्म में भारतीय कारोबारी बृज नाथ की भूमिका में दिखेंगे.

अभिनेता की फिल्म का रविवार दोपहर उपनगर वाडला के एक थियेटर में प्रदर्शन होगा. इसके बाद एक आयोजन भी होगा, जिसमें बॉलीवुड के कई सारे कलाकारों के आने की उम्मीद है. भारत में रिलीज से दो सप्ताह पहले ही करीब 1500 लोगों को अभिनेता के साथ फिल्म देखने का मौका मिलेगा. यह फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement