
फर्जी डिग्री मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की पुलिस हिरासत शनिवार को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया. पुलिस ने हिरासत के दौरान तोमर से कैमिस्ट्री के कुछ बेहद आसान से सवाल पूछे गए. उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक कॉलेज से कैमिस्ट्री पढ़ने का दावा करने वाले तोमर इन सवालों के दौरान बगलें झांकते नजर आएं.
तोमर से शिक्षकों के एक दल ने कुछ बुनियादी से सवाल पूछे. जैसे उनसे कुछ सामान्य कंपाउंड H2O ( वाटर) NaCl (सॉल्ट) के बारे में पूछा गया. पूर्व कानून मंत्री इन सवालों के जवाब तक नहीं दे पाए. सारे सवालों के गलत जवाब देने के बाद झुंझलाए तोमर ने पुलिस से कहा, सारी कैमेस्ट्री एक ही तो होती है'. फैजाबाद कॉलेज से कैमिस्ट्री पढ़ने वाले तोमर की पूरी शैक्षणिक जानकारी को ही पुलिस संदेह के घेर में मान कर चल रही है.