Advertisement

पंजाब में वोटिंग कल, चंडीगढ़ में ही टिके अरविंद केजरीवाल

पंजाब विधानसभा में वोटिंग कल की तारीख में होगी. वोटिंग तक आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ में ही रुकेंगे.

पंजाब चुनाव पंजाब चुनाव
संजय शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. सभी पार्टियां मतदान की तैयारी में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तय कार्यक्रम रद्द कर चंडीगढ में ही रहने का मन बनाया है. अरविंद केजरीवाल 2 फरवरी को प्रचार खत्म होने के बाद दिल्ली लौटने वाले थे लेकिन अब वो चंडीगढ में ही रहकर पार्टी की सभी गतिविधियों पर खुद नजर रखेंगे.

Advertisement

केजरीवाल ने चंडीगढ़ में जमाया डेरा
केजरीवाल 4 फरवरी को मतदान खत्म होने तक चंडीगढ में ही रहेंगे. वहां वे पार्टी के वॉर रूम से लेकर बूथ लेवल तक पार्टी का काम देख रहे कार्यकर्ताओं पर नजर रखेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि वे खुद हर विधानसभा मे पार्टी के इंचार्ज स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क में रहकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. मतदान के दिन हर इलाके में हो रही वोटिंग पर नजर रखेंगे. ज्ञात हो कि पंजाब चुनाव को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. ऐसे में वे चुनाव के आखिरी मौके पर खुद ही मोर्चा संभाल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement