Advertisement

दुनिया के इन 10 देशों में सबसे ज्यादा देखा जाता है पोर्न

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन में देखा जाता है. जी हां, सर्च इंजन गूगल की माने तो इंटरनेट पर पोर्न सर्च करने वालों देशों में पाकिस्तान सबसे आगे है. वहां पोर्न के लिए जानवरों जैसे सूअर, गधा और कुत्ते का नाम सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन में देखा जाता है. जी हां, सर्च इंजन गूगल की माने तो इंटरनेट पर पोर्न सर्च करने वालों देशों में पाकिस्तान सबसे आगे है. वहां पोर्न के लिए जानवरों जैसे सूअर, गधा और कुत्ते का नाम सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है.

इंटरनेट पर पोर्न सर्च करने दुनिया के टॉप पांच देशों में पाकिस्तान के बाद मिस्र, वियतनाम, ईरान और मोरक्को का नाम आता है. वहीं, ऑफिस के अंदर पोर्न देखने के मामले में भी हमारा एक और पड़ोसी मुल्क चीन सबसे आगे है. वहां वर्किंग ऑवर में कर्मचारी सबसे ज्यादा पॉर्न फिल्में देखते हैं.

वेंसन बोर्न फॉर ब्लू कोट नामक शोध संस्थान ने 11 देशों में एक सर्वे कराया. इसमें पाया गया कि साइबर सुरक्षा संबंधी खतरों के बावजूद भी अधिकांश कर्मचारी पोर्न वेबसाइट्स देखते हैं. करीब 19 फीसद चीनी कर्मचारी काम के घंटों के दौरान पोर्न वेबसाइट देखते हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर मेक्सिको और तीसरे पर ब्रिटेन है.

पोर्न देखने वाले दुनिया के टॉप-10 देश

1. पाकिस्तान
2. मिस्र
3. वियतनाम
4. ईरान
5. मोरक्को
6. इंडिया
7. सऊदी अरब
8. तुर्की
9. फिलीपींस
10. पोलैंड

बताते चलें कि 857 पोर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस के बीच भारत सरकार बैकफुट पर आ गई. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ कर दिया कि केवल चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देनी वाली वेबसाइट पर बैन लगाया जाएगा, बाकी सभी से बैन हटा लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement