Advertisement

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे और बेशकीमती हीरे

हीरे की चमक हर किसी को अपनी ओर आ‍कर्षित करती है. जानिए ऐसे ही 10 बेशकीमती हीरों के बारे में जिनकी दुनिया दीवानी है. 

Diamond Diamond
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

हीरे की चमक हर किसी को अपनी ओर आ‍कर्षित करती है. जानिए ऐसे ही 10 बेशकीमती हीरों के बारे में जिनकी दुनिया दीवानी है :

1. द मिलेनियम स्टार
कैरेट: 203.04
देश: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो
साल: 1990
खोज के बाद इस खूबसूरत हीरे को डी-बियर ने खरीद लिया. इसके बाद हीरा कंपनी स्टाइनमेट्ज़ ग्रुप की सदस्य कंपनी एस्कॉट डायमंड को इसकी कटाई और आकार देने में 3 साल लगे. डी-बियर के दिवंगत चेयरमैन हैरी ऑफेनहाइमर ने इस हीरे के बारे में कहा था कि "मेरी ज़िंदगी का देखा ये सबसे खूबसूरत हीरा है"

Advertisement

2. द रेड क्रॉस
कैरेट: 205.07
देश: दक्षिण अफ्रीका
साल:1905
ये खूबसूरत हीरा अपने कनारी पीले रंग के लिए जाना जाता है. 205.07 कैरेट का ये हीरा तकिये के आकार में काटा गया था. अपनी तरह का ये एक नायाब हीरा था

3. द डी-बियर
कैरेट: 234.65
देश: दक्षिण अफ्रीका
साल: 1888
साल 1988 में दक्षिण अफ्रीका में ये हीरा खोजा गया. किम्बर्ली परिसर में पाया गया है सबसे बड़ा हीरा था और दुनिया में ये 8वां सबसे बड़ा हीरा है

4. द जुबली
कैरेट: 245.35
देश: दक्षिण अफ्रीका
साल: 1985
1895 में दक्षिण अफ्रीका की जेगर्सफॉन्टेन खान में द जुबली हीरा मिला. वास्तव में द जुबली हीरे को रिट्ज के नाम से जाना जाता है. दरअसल इसको ये नाम दक्षिण अफ्रीका के फ्री स्टेट प्रांत के राष्ट्रपति फ्रांसिस विलियम रिट्ज के नाम पर मिला

5. द सेंटेनरी
कैरेट: 273.85
देश: दक्षिण अफ्रीका
साल: 1986
डि-बियर का एक और बेशकीमती हीरा जिसे 17 जुलाई 1986 में खोजा गया. इसका वास्तविक पत्थर 599 कैरेट का था. फिलहाल इसके मालिक, स्थान और इसकी कीमत का अंदाज़ा किसी को नहीं है. लेकिन 1991 में इसकी कीमत 10 करोड़ डॉलर आंकी गई थी

Advertisement

6. द स्प्रिट ऑफ दे ग्रिसोगोनो
कैरेट: 312.24
देश: सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक
साल: अज्ञात
द स्प्रिट ऑफ दे ग्रिसोगोनो की अहमियत का अंदाज़ा आप इससे लगा सकते हैं कि वो दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा और दुनिया का पहला सबसे बड़ा काला हीरा है. वेस्टर्न सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिकन में यह हीरा मिला था. आज ये हीरा सफेद सोने की अंगूठी में लगा है. इसके चारों ओर 702 सफेद हीरे जड़े हैं और जिनका वज़न 36.69 कैरेट है

7. द कुलिनन II
कैरेट: 317.14
देश: दक्षिण अफ्रीका
साल: 1905
3106 कैरेट के कुल्लिनन पत्थर से दूसरा सबसे बड़ा कटने वाला टुकड़ा द कुलिनन II था. राजा एडवर्ड ने इसे खज़ाने के शाही मुकुट का हिस्सा बनाया था. इसकी अनुमानित कीमत 40 करोड़ डॉलर थी. द कुलिनन II टॉवर ऑफ लंदन में प्रदर्शनी के लिए रखा है

8. द इंकम्पेयरेबल
कैरेट: 407.48
देश: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो
साल: 1980
इस हीरे के मिलने के पीछे एक ख़ास कहानी है जिसके मुताबिक डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में 1984 के दौरान एक बच्चा मलबे के ढेर के पास, इस हीरे के साथ खेल रहा था. इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ डॉलर है

9. द कुल्लिनन I
कैरेट: 530.20
देश: दक्षिण अफ्रीका
साल: 1905
इसका दूसरा नाम "स्टार ऑफ अफ्रीका" था. वास्तविक कुल्लिनन से कटने वाले नौ हिस्सों में से ये सबसे बड़ा हिस्सा था. नाशपाति के आकार का ये हीरा 530.20 कैरेट का था. जो दुनिया में पाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा हीरा था

Advertisement

10. द गोल्डन जुबली
कैरेट: 547.67
देश: दक्षिण अफ्रीका
साल: 1985
1985 में दक्षिण अफ्रीका में मिले इस हीरे को बेहद ख़ास माना जाता है. 545 कैरेट से ज़्यादा का ये हीरा दुनिया का सबसे बड़ा काटा जाने वाला बहुपक्षीय हीरा है

स्रोत: माइनिंग ग्लोबल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement