Advertisement

अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण के बाद जो जुमले होंगे हिट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शपथ लेने के बाद भाषण दिया, इस भाषण के दौरान उन्होंने 20 बातें ऐसी बोली हैं जो आने वाले समय में जुमले की तरह इस्तेमाल की जा सकती हैं.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
सौरभ द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शपथ लेने के बाद भाषण दिया, इस भाषण के दौरान उन्होंने 20 बातें ऐसी बोली हैं जो आने वाले समय में जुमले की तरह इस्तेमाल की जा सकती हैं.

1- दोस्तों, इतना वोट किसी इंसान के काम की वजह से नहीं हो सकता. ये तो कुदरती करिश्मा है दोस्तों. ऊपर वाला कुछ कहने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

2- अगर कोई टोपी पहनकर गुंडागर्दी करे तो उसे बख्शना मत. उसे जेल में डाल दोगुनी सजा देना.

3- कोई आपसे रिश्वत मांगे तो मना मत करना. सेटिंग कर लेना. जेब में हाथ डालना. अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लेना. मुझे लाकर दे देना.

4- 24 घंटे काम करेगी हमारी पूरी टीम. मैं, मेरे मंत्री, मेरे एमएलए 24-24 घंटे काम करेंगे.

5- मुझे बुखार था. आज भी क्रोसीन खाकर आया हूं. लेकिन अपने तन मन धन की परवाह किए बिना हम काम करेंगे.

6- दिल्ली के लोग शांतिप्रिय हैं जी.

7- प्रधानमंत्री जी, आपके ऊपर पूरे देश का काम है. विदेश भी जाना होता है. दिल्ली चलाने वालों की जिम्मेदारी दिल्ली वालों पर छोड़ दीजिए.

8- चाहे आपने हमें वोट दिया या नहीं दिया. मैं आप सबका मुख्यमंत्री हूं.

9- एक भी पैसा चोरी नहीं होगा. इसलिए दिल खोलकर टैक्स दीजिएगा.

Advertisement

10- सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. पैसा बहुत है जी. नीयत की कमी है.

11- इस देश की जनता बहुत अच्छी है. जनता को गले लगा लो. वह विकास खुद ही कर लेगी.

12- ये आपको अच्छा लगता है कि कोई मंत्री लाल बत्ती वाली गाड़ी लेकर पूंपूं टूंटूं करता चला जाए.

13- मुझे महापुरुष ने कहा था कि इंसान कहीं भी पहुंच जाएं. उसे अपनी औकात नहीं भूलना चाहिए. मेरी बहुत छोटी सी औकात है.

14- किरण बेदी जी की मैं बहुत इज्जत करता हूं.

15- हमें पार्टीबाजी नहीं करनी.

16- दिल्ली को ऐसा शहर बनाना है कि अमीर और गरीब सब इस पर गर्व कर सकें.

17- दोस्तों आज मुख्यमंत्री की शपथ मैंने नहीं, आप सबने ली है. दिल्ली का मुख्यमंत्री आज दिल्ली का एक एक नागरिक बना है.

18- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हीरा हैं. सोना हैं.

19- उम्मीद करता हूं कि भारत की हमारी टीम जरूर वर्ल्ड कप जीतकर लौटेगी.

20- मैं चेतावनी देना चाहता हूं. गाता बहुत खराब हूं और आज तो मेरा गला भी खराब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement