Advertisement

बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इन्हें खरीदना आपके लिए पड़ेगा भारी!

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अच्छे और औसत कैमरे वाले स्मार्टफोन की भरमार है.  कुछ ऐसे स्मार्टफोन भी हैं जो काफी पॉपुलर हैं, लेकिन उनके कैमरे औसत हैं.

Moto X Force Moto X Force
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

अब दस हजार तक के स्मार्टफोन्स में आपको अच्छे कैमरे मिल सकते हैं. कैमरों को लेकर यूजर्स की दीवानगी को देखते हुए स्मार्टफोन मेकर्स अब इनमें कैमरों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं.

बाजार में कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स काफी उम्दा हैं, लेकिन कैमरे के मामले में औसत से भी कम हैं. अगर आप हाई एंड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और उसमें अच्छा कैमरा भी चाहिए तो सतर्कता बरते हैं.

Advertisement

हम आपको कुछ ऐसे तीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जिनके कैमरे औसत से भी कम हैं. हालांकि दूसरे स्पेसिफिकेशन के मामलों में ये किलर कहे जा सकते हैं.

Moto X Force:
मोटोरोला के मुताबिक यह दुनिया का पहला शैटर प्रूफ स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है. इसके स्पेसिफिकेशन हाई एंड हैं और यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है. यह 50,000 के ऊपर की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था. वैसे तो इसमें 21 मेगापिक्सल कैमरा है, लेकिन कीमत के लिहाज से इसकी कैमरा क्वालिटी औसत से भी कम है.

Micromax Canvas 6:
स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में मेटल बॉडी वाला यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसके भी स्पेसिफिकेशन्स हाई एंड हैं, 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मेमोरी भी है. इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, लेकिन इसका कैमरा कम दाम वाले स्मार्टफोन की क्वालिटी से भी औसत है. रिव्यू में भी अपने औसत कैमरे की वजह से यह पिछड़ता नजर आया.

Lenovo K4 Note:
लेनोवो ने जितनी सुर्खियां K3 Note से बटोरी थीं, K4 Note लॉन्च के बाद यूजर्स निराश ही दिखे. हालांकि स्मार्टफोन तो बढ़िया रहा, क्योंकि इसमें बेहतर डिस्प्ले के साथ VR हेडसेट सपोर्ट भी दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा सस्ते स्मार्टफोन्स के मुकाबले भी अच्छा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement