Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले सामने आए ये दिलचस्प संयोग

आईसीसी रैंकिंग की बात की जाए, तो सीरीज शुरू होने से पहले कुछ दिलचस्प संयोग सामने आए हैं.

स्टीव स्मिथ, विराट कोहली स्टीव स्मिथ, विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गुरुवार से शुरु हो रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पुणे में कल से खेला जाएगा. आईसीसी रैंकिंग की बात की जाए, तो सीरीज शुरू होने से पहले कुछ दिलचस्प संयोग सामने आए हैं. जानिए क्या हैं ये संयोग-

 - मौजूदा आईसीसी टेस्ट बैट्समैन की लिस्ट में शीर्ष चार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जो रूट और केन विलियम्सन अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं. देखिए ये लिस्ट-

Advertisement

 आईसीसी रैंकिंग: टॉप फोर बैट्समैन में सभी कप्तान

1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), रेटिंग 933

2. विराट कोहली (भारत), रेटिंग 895

3. जो रूट (इंग्लैंड), रेटिंग 848

4. केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) 823

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच ऐसे मैदानों पर खेले जाएंगे, जहां इससे पहले कभी टेस्ट मैच नहीं हुए.

 - पहला टेस्ट महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. यह भारत का 25वां टेस्ट सेंटर होगा (23-27 फरवरी). यहां दो वनडे मुकाबले हो चुके हैं.

 -तीसरा टेस्ट JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेला जाएगा. यह भारत का 26वां टेस्ट सेंटर होगा (23-27 फरवरी). यहां चार वनडे मुकाबले हो चुके हैं.

 -चौथा टेस्ट HPCA क्रिकेट एसोशिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. यह भारत का 27वां टेस्ट सेंटर होगा (25-29 मार्च). यहां तीन वनडे मुकाबले हो चुके हैं.

Advertisement

-बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मुकाबला करने वाली टीमों की टेस्ट रैंकिंग फिलहाल नंबर-1 (भारत) और नंबर-2 (ऑस्ट्रेलिया)है. भारत की रेटिंग जहां 121 है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई रेटिंग 109 पर है.

-दोनों टीमों के कप्तान आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले ( स्टीव स्मिथ) और दूसरे स्थान (विराट कोहली) पर हैं. दोनों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है.

-टॉप तीन गेंदबाज भी खेल रहे
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में तीन टॉप गेंदबाज भी खेल रहे हैं. इसमें शामिल हैं  भारत के दोनों स्पिनर आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड.

रैंकिंग टॉप थ्री

1. आर. अश्विन (भारत), रेटिंग 887

2. रवींद्र जडेजा (भारत),  रेटिंग 877

3. जोस हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), रेटिंग 860

- अश्विन आईसीसी की ऑलराउंडर की रैंकिंग मेें भी नंबर वन पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement