Advertisement

NEWS WRAP: पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इकलौते टी-20 मुकाबले में भारत हार गया है, वहीं लालू यादव पर लगातार कस रहे शिकंजे के बीच आज RJD की बैठक है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.. सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें..
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इकलौते टी-20 मुकाबले में भारत हार गया है, वहीं लालू यादव पर लगातार कस रहे शिकंजे के बीच आज RJD की बैठक है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

मुंबई एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल, विरोध में धरने पर बैठे BJP नेता

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को नमाज़ अदा करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, एक यात्री का आरोप है कि कुछ मुस्लिम यात्री एयरपोर्ट पर बीच रास्ते पर ही नमाज़ पढ़ने बैठ गए. इससे होने वाली परेशानी के चलते कुछ यात्रियों ने विरोध किया. नमाज़ अदा करने वाले यात्रियों के पास CISF के जवान तैनात थे और वह अन्य यात्रियों को मुस्लिम यात्रियों से दूर हो कर आने-जाने के लिए कह रहे थे. बीजेपी नेता विनीत गोयनका ने इस पर आपत्ति उठाई और एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए.

Advertisement

लंदन के केमडेन लॉक बाजार में लगी भीषण आग, कोईघायल नहीं

लंदन के पॉश केमडेन लॉक मार्केट में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और करीब 70 दमकल कर्मी जुटे हैं. आग से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. केडमेन लॉक मार्केट लंदन का मशहूर बाजार है, जहां रेस्टोरेंट्स से लेकर तमाम तरह की खरीदारी की आलीशान दुकानें हैं. साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह एक खास जगह है.

लालू एंड फैमिली पर जांच एजेंसियों के शिकंजे के बीच आज RJD की बैठक, नीतीश अब तक खामोश

बिहार में आरजेडी-जेडीयू गठबंधन में टूट की आशंकाओं के बीच सोमवार को लालू प्रसाद यादव के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में आरजेडी प्रमुख लालू यादव समेत उनके बेटे और सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत पार्टी के तमाम विधायक रहेंगे. माना जा रहा है कि लालू यादव तेजस्वी यादव पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Advertisement

पहले भी ऐसा झटका दे चुके हैं लुईस, मारे पूरी भारतीय टीम से दोगुने छक्के

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए इकलौते T-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज़ आसानी से जीत गया. 191 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया. भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे इविन लुईस, जिन्होंने 62 गेंदों में 125 रनों की धुआंधार पारी खेल कर भारत के गेंदबाजों की हालत पतली कर दी. लुईस इससे पहले भी एक बार भारत के लिए खतरा बन चुके हैं.

चीनी मीडिया की धमकी, PAK की ओर से 'तीसरे देश' की सेना घुस सकती है कश्मीर में

चीनी विचार समूह के एक विश्लेषक ने रविवार को कहा कि जिस तरह भूटान की ओर से सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण से चीनी सेना को भारतीय सेना ने रोका, उसी तर्क का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के आग्रह पर कश्मीर में 'तीसरे देश' की सेना घुस सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement