
बुधवार को खेल की दुनिया में एक तरफ जहां टीम इंडिया ने शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की दमदार पारियों की मदद से गॉल टेस्ट के पहले ही दिन 399 रन बना लिए. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के बल्लेबाज गुणारत्ने भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए. पढ़ें, सभी बड़ी खबरें..
गॉल टेस्ट: धवन-पुजारा के शतक की बदौलत पहले ही दिन भारत ने बनाए 399 रन
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की बड़ी पारियों के दम पर 90 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 399 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा (144 रन) और अजिंक्य रहाणे (39 रन) क्रीज पर हैं.
गॉल टेस्ट के पहले ही दिन शतक जड़कर पुजारा ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन शिखर धवन ने तो शानदार 190 रनों की तूफानी पारी तो खेली ही, लेकिन उनके साथ-साथ टीम इंडिया की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया. चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर अपनी क्लास और संयम का लोहा मनवाते हुए शानदार शतक जड़ा. चेतेश्वर पुजारा ने 12वीं बार टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली.
श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ कर धवन ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. धवन ने बेहद आक्रामक तेवर दिखाते हुए बल्लेबाजी की और सिर्फ 110 गेंदों में 91.82 के स्ट्राइक रेट के साथ शतक ठोक दिया. धवन सुबह से ही आक्रामक दिखे और श्रीलंका के हर गेंदबाज के खिलाफ तेजी से रन बनाए.
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, इन्फॉर्म गुणारत्ने भारत सीरीज से बाहर
भारत और श्रीलंका के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि शिखर धवन ने श्रीलंका को दिया है. मैच के पहले ही दिन धवन ने ऐसा शॉट लगाया कि विरोधी खिलाड़ी का अंगूठा टूट गया.श्रीलंका के बल्लेबाज असेला गुणारत्ने धवन के शॉट के चलते चोटिल हो गए हैं और मैच से भी बाहर हो गए हैं.
पीटरसन ने शास्त्री से पूछा- फिर कोच बन गए क्या, लोगों ने कहा- घूमने गए हैं
भारत का श्रीलंका दौरा शुरू हो गया है. कोच विवाद के बाद भारतीय टीम का ये पहला दौरा है. पहला टेस्ट शुरू होने से पहले नए कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर फोटो साझा किया, और कहा कि मैं पूरे दल के साथ अपने काम पर वापस लौट आया हूं. लेकिन इस पर रिप्लाई करके इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.