Advertisement

दाल, सब्‍जी और सोने की कीमतों से जीना दुश्‍वार, इन 7 कदमों से सरकार करेगी महंगाई पर वार

भारतीयों की पसंद 'सोना' अपनी चमक बढ़ाते हुए 31 हजार के आंकड़ें पर पहुंच गया है. हालांकि बढ़ती महंगाई से निजात दिलाने के लिए सरकार ने कुछ उपाय खोजे हैं. आइए जानते हैं किस तरह कम होगी बढ़ती महंगाई की मार.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कीमतों का असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कीमतों का असर
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

देश भर में दालों की कीमतों के डबल सेंचुरी मारने से और टमाटर की कीमतों का शतक लगने से आम आदमी पहले से ही लाल है. इससे जूझ रही जनता पर गुरुवार को महंगाई का बोझ और बढ़ गया. भारतीयों की पसंद 'सोना' अपनी चमक बढ़ाते हुए 31 हजार के आंकड़ें पर पहुंच गया है. हालांकि बढ़ती महंगाई से निजात दिलाने के लिए सरकार ने कुछ उपाय खोजे हैं. आइए जानते हैं किस तरह कम होगी बढ़ती महंगाई की मार.

Advertisement

1. दलहन कीमतों के 170 रुपये किलो पहुंचने पर सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए म्यांमार और दक्षिण अफ्रीका से इसका आयात करने का फैसला लिया गया.

2. इसके अलावा दलहन के बफर स्टॉक की मात्रा को बढ़ाने का फैसला किया है. विभागों को कहा गया है कि स्‍टॉक बढ़ाने के लिए दलहन की खरीद अधिक करें.

3. जब भी राज्यों की ओर से मांग पैदा हो तो बफर स्टॉक से अधिक दलहन को निकाला जाए.

4. कमी को पूरा करने के लिए सार्वजनिक और निजी रास्तों से आयात की व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा.

5. सरकार ने स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही बफर स्टॉक से बाजार में 10,000 टन दलहन को जारी कर रखा है.

6. सरकार ने म्‍यांमार और अफ्रीका जैसे दलहन उत्‍पादक देशों के लिए एक दल तुरंत भेजने का फैसला लिया है.

Advertisement

7. मोबाइल वैन की भी शुरुआत की गई ताकि सस्‍ती कीमतों में लोगों को चीज उपलब्‍ध करवाई जा सकें.

.....और इधर 31 हजार पहुंचा सोना
बीते छह हफ्तों में सोने की कीमतें छलांग लगाकर गुरुवार को 31 हजार पर पहुंच गई. बुधवार की तुलना में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 550 रुपये का इजाफा हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक तोले (28.34 ग्राम) सोने की कीमत 1300 डॉलर यानी 87 हजार 419 रुपये तक पहुंच जाने के बाद भारत में भी इसका असर देखने को मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement