Advertisement

19 जुलाई 2016: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

11:01 PM इराक: पीएम ने पांच नए मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार किया

10:40 PM SAD से सस्पेंड MLA इंदरबीर बोले- नहीं पता कौन सी पार्टी ज्वाइन करूंगा

10:35 PM AAP में शामिल हो सकते हैं परगट सिंह, अकाली दल से हुए हैं सस्पेंड

10:16 PM 21 जुलाई को गुजरात के ऊना में दलित परिवारों से मिलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 21 जुलाई को गुजरात के ऊना में दलित परिवारों से मिलेंगे.

Advertisement

09:55 PM अकाली दल ने दो विधायकों को किया सस्पेंड, अनुशासनहीनता का आरोप

09:45 PM तुर्की: अंकारा में हुआ भीषण धमाका
तुर्की के अंकारा में हुआ भीषण धमाका. पुलिस ने बताया इमारत में लगी आग.

09:32 PM हाफिज सईद का दावा- मरने से कुछ दिन पहले बुरहान ने किया था फोन

09:14 PM पहली बार किसी बटालियन को दिया गया जिले का नाम, PM और HM का शुक्रिया: रमन सिंह

08:55 PM ब्राजील: कोर्ट ने देशभर में वाट्सएप पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया

08:52 PM कल शाम 6 बजे होगी संसद में कैबिनेट की बैठक

08:44 PM कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया

08:32 PM पटना हाइकोर्ट ने गुटखे पर लगी पाबंदी हटाई
पटना हाइकोर्ट ने गुटखे पर लगी पाबंदी हटा दी है. राज्य सरकार ने 2014 से इसकी खरीद बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया था. हालांकि यह प्रतिबंध कभी प्रभावी नहीं था.

Advertisement

08:30 PM भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक 2016 और डेंटिस्ट संशोधन बिल 2016 लोकसभा में पारित

08:27 PM अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी ने रूस को रियो गेम्स में बैन करने पर मांगी कानूनी सलाह

08:22 PM लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

08:12 PM नवजोत सिद्धू के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हुए हैं: अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू के परिवार वाले भी कांग्रेस में रहे हैं. सिद्धू को कांग्रेस से परहेज नहीं है.

08:00 PM दिल्ली: पीएम मोदी से मिले मलेशिया के डिप्टी पीएम अहमद जाहिद हमीदी

 

07:48 PM दिल्ली: रिटायर्ड मर्चेंट नेवी अधिकारी गिरफ्तार, नौकरानी से रेप का आरोप

07:35 PM डीजल गाड़ियों पर बैन के खिलाफ दिल्ली बीजेपी ने लिखी NGT को चिट्ठी

07:32 PM IS ने जारी किया जर्मनी ट्रेन हमलावर का वीडियो

07:29 PM दक्षिण फ्रांस के एक होटल में घुसा बंदूकधारी, पुलिस ने की घेराबंदी

07:26 PM आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी सिद्धू की पत्नी

07:24 PM सिद्धू होंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी के स्टार कैंपेनर

07:20 PM गुजरात: ऊना में हिंसक प्रदर्शन जारी, CM आनंदीबेन पटेल कल करेंगी दौरा

07:14 PM बाल मजदूरी संशोधन विधेयक 2012 राज्यसभा में पारित
बाल श्रम (निषेध एवं नियमन ) संशोधन विधेयक 2012 राज्यसभा में पारित कर दिया गया है.

Advertisement

07:07 PM पीएम के जाली दस्तखत करने वाले पर CBI ने दर्ज किया केस
सीबीआई ने झारखंड के बोकारो से एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस व्यक्ति पर पीएम के जाली दस्तखत करने का आरोप लगा है.

07:03 PM गुरुवार को गुजरात के ऊना जाएंगे CM केजरीवाल
गुरुवार को गुजरात के ऊना जाएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. ऊना में गोरक्षक दल के लोगों द्वारा की गई दलित की हत्या पर हिंसक प्रदर्शन जारी हैं.

06:59 PM RAB ने जारी की ढाका हमले की CCTV फुटेज, दिखे 4 संदिग्ध
बांग्लादेश की रेपिड एक्शन बटालियन ने ढाका हमले की सीसीटीवी फुटेज जारी कर दी है. इस वीडियो में एक महिला समेत चार संदिग्धों की दिखाई दे रहे हैं.

06:55 PM हैदराबाद: भारी बारिश की वजह से सड़कों पर लगा जाम

 

06:41 PM बिहार: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई अंतिम विदाई

 

06:33 PM कल दिल्ली में पंजाब के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे राहुल गांधी

06:27 PM रोहतक गैंगरेप केस की पीड़िता ने बयान देने से किया इनकार
रोहतक गैंगरेप की पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने से इनकार कर दिया है. अपनी खराब हालत का हवाला देकर किया बयान देने से इनकार.

06:10 PM कल कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक का नेतृत्व करेंगी सोनिया गांधी
कल सुबह 9.30 बजे पार्टी के संसदीय दल की बैठक का नेतृत्व करेंगी सोनिया गांधी

Advertisement

06:01 PM दिल्ली: रोहिणी में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में शूटआउट

05:40 PM मैं जीएसटी का समर्थन करता हूं: नीतीश कुमार

05:35 PM नक्सली हमले पर बोले नीतीश कुमार- शहीद जवानों के परिवारों की मदद करेंगे

 

05:31 PM कश्मीर में हिंसा पर NHRC ने केंद्र और राज्य को भेजा नोटिस
घाटी में हिंसा की घटनाओं पर स्व-संज्ञान लेते हुए NHRC ने J&K सरकार को नोटिस भेजा है.

05:14 PM कोलकाता-काठमांडू एयर इंडिया फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता-काठमांडू एयर इंडिया फ्लाइट की उड़ान भरते ही करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग. 56 यात्री थे सवार. इंजन में गड़बड़ी के कारण पायलट ने कराई आपात लैंडिंग.

05:00 PM रोहतक गैंगरेप केस में तीन आरोपी गिरफ्तार: हरियाणा पुलिस

 

04:47 PM तुर्की: राष्ट्रपति के करीबी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी दक्षिणी तुर्की से हिरासत में लिए गए

04:40 PM ICC वर्ल्ड कप 2019 के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाए गए ECB के स्टीव एलवर्दी

04:35 PM जाकिर नाइक के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल
जाकिर नाइक के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल की गई याचिका. आतंकवाद को बढ़ावा देने और देशद्रोह का आरोप.

04:30 PM स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हफ्ते भर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी
मोदी सरकार 70वां स्वतंत्रता दिवस बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी में है. ऐसे में हफ्ते भर लंबी तिरंगा यात्रा निकलेगी मोदी सरकार.

Advertisement

04:20 PM कर्नाटक: कार और ट्रक की टक्कर में 8 की मौत, 7 घायल

04:11 PM रिश्वत के केस में पकड़े गए बीके बंसल की बेटी-पत्नी ने की खुदकुशी
IAS अफसर बीके बंसल की बेटी-पत्नी ने की खुदकुशी कर ली है. 9 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए थे. सीबीआई ने किया था गिरफ्तार.

04:00 PM नक्सली हमला: बिहार पुलिस पर समय से हेलीकॉप्टर नहीं मुहैया कराने का आरोप
205 कोबरा बटालियन के कमांडेंट का कहना है कि नक्सली हमले में घायल जवानों के लिए आईजी कुंदन कृष्णन ने तुरंत हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं कराया.

03:43 PM बाढ़ से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी नहीं: रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में कोई कमी नहीं है.

03:25 PM ब्रिटेन: लिंकनशायर में संदिग्ध बंदूकधारी समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या
ब्रिटेन के लिंकनशायर में एक संदिग्ध बंदूकधारी समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

03:22 PM कोलकाता एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

 

03:13 PM RSS को लेकर दिए बयान पर राहुल नहीं मांगेंगे माफी: रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मामला अदालत में चल रहा है और राहुल ने जो कुछ बोला था वो सोच-समझकर बोला था.

Advertisement

03:02 PM रोहतक गैंगरेप: पीड़िता से मिलने राज्य आयोग की टीम PGI पहुंची
रोहतक गैंगरेप पीड़िता से मिलने राज्य महिला आयोग की टीम PGI पहुंची है. पीड़िता ने 5 आरोपियों पर दोबारा गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.

02:53 PM कर्नाटक: गुलबर्ग में सड़क हादसे में 8 की मौत, 5 घायल
कर्नाटक के गुलबर्ग में लॉरी से टकराई कार. 8 की मौत, 5 घायल.

02:47 PM पिछले 10 दिनों में तीसरी बार रोकी गई अमरनाथ यात्रा
घाटी में तनाव के चलते फिर रोकी गई अमरनाथ यात्रा.

02:41 PM सिद्धू हमारे साथ, लेकिन उचित समय का इंतजार करना होगा: संजय सिंह, AAP

02:34 PM डेढ़ घंटे तक चली नीतीश कुमार की शरद पवार के साथ बैठक
बैठक में देवगौड़ा, प्रफुल पटेल, सुप्रिया सुले भी मौजूद.

02:31 PM गुरुवार को केजरीवाल के घर पर धरना देंगे विजेंद्र गुप्ता
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली पर ध्यान देते तो दिल्ली की सड़कों पर पानी नहीं भरता. पीडब्ल्यूडी के नालों की सफाई नहीं हुई.

02:25 PM उत्तराखंड: बागी विधायकों ने SC से मांगी विधानसभा सत्र में शामिल होने की इजाजत
सुप्रीम कोर्ट कल इस मसले पर सुनवाई करेगा.

02:19 PM ट्विटर पर फिर सक्रिय हुआ हाफिज सईद, भारत के खिलाफ उगला जहर

02:09 PM महाराष्ट्र: अहमदनगर रेप-मर्डर मामले के विरोध में आगजनी

Advertisement

 

02:05 PM राजनीतिक फायदे के लिए लालू के नक्सलियों से संबंध: सुशील मोदी
गया में हुए नक्सली हमले के बाद राजनीति शुरू हो गई है, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राजनीतिक फायदे के लिए नक्सलियों का समर्थन करते हैं. 

01:55 PM बिहार के गया में शहीद हुए CRPF जवानों को श्रद्धांजलि

 

01:46 PM तुर्की के प्रधानमंत्री की चेतावनी, बदले की भावना से तख्तापलट की साजिश

 

01:38 PM बिहार के CM नीतीश कुमार और NCP प्रमुख शरद पवार के बीच बैठक
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और NCP प्रमुख शरद पवार के बीच एक बैठक चल रही है. ये बैठक दिल्ली में शरद पवार के आवास पर हो रही है.

01:32 PM AAP में शामिल हो सकती हैं कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम
बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकती हैं.

01:26 PM फोन टैपिंग मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में कराने को लेकर याचिका खारिज
एस्‍सार ग्रुप द्वारा फोन टैपिंग मामले में कोर्ट की निगरानी में जांच को लेकर याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की दी.

01:16 PM दिल्ली पुलिस ने 2 जासूस, एक हैकर और एक SI को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने 2 जासूस, एक हैकर और एक जयपुर पुलिस का सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. ये चारों गिरफ्तारी CDR मामले में जयपुर, मुंबई और पुणे से हुई.

01:09 PM मुंबई: नौसेना की 2 गश्ती नाव आग लगने के बाद डूबी
मुंबई में नौसेना की 2 गश्ती नाव में पहले आग गई और फिर दोनों समंदर में डूब गई. जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

01:01 PM ओम प्रकाश माथुर राज्यसभा हाउसिंग कमेटी के चेयरमैन नियुक्त
बीजेपी ने सीनियर नेता ओम प्रकाश माथुर को राज्यसभा हाउसिंग कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

12:46 PM अरुणाचल मामले पर लोकसभा से कांग्रेस का वॉकआउट
अरुणाचल मामले पर राजनाथ सिंह के बयान से असंतुष्ट कांग्रेसी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया.  

12:41 PM महाराष्ट्र: अहमदनगर में रेप और हत्या मामले पर स्कूली छात्राओं का विरोध

 

12:35 PM राजनाथ सिंह ने कहा- कांग्रेस के आंतरिक संकट के कारण अरुणाचल में अस्थिरता
लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अरुणाचल का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया. जिसके जवाब राजनाथ सिंह ने कहा अरुणाचल में कांग्रेस के आंतरिक संकट के कारण राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना.

12:25 PM लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अरुणाचल का मुद्दा उठाया
लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अरुणाचल प्रदेश में केंद्र की भूमिका को लेकर मुद्दा उठाया.

12:18 PM शहीद हुए जवानों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देगी बिहार सरकार

 

12:09 PM पीएम मोदी ने कहा- तिरंगा यात्रा में सभी सांसदों को शामिल होना चाहिए
पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि आजादी के 70 पूरे होने पर आयोजित तिरंगा यात्रा में सभी सांसदों को शामिल होना चाहिए.

12:04 PM तिरंगा यात्रा से देशवासियों को एकजुटता का संदेश देने की कोशिश: अनुराग ठाकुर
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी के 70 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर तिरंगा यात्रा निकालेगी. इस यात्रा का मकसद देशवासियों को एकजुटता का संदेश देना है.

11:55 AM चुनावी हलफनामे में आय के स्रोत को लेकर SC का केंद्र और EC को नोटिस
चुनावी हलफनामा में आय के स्रोत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है.

11:43 AM J-K के केस भी देश के दूसरे हिस्सों में ट्रांसफर हो सकते हैं: SC

11:40 AM दिल्ली: एक्टर इरफान खान ने की केजरीवाल से मुलाकात

 

11:35 AM नवजोत सिंह सिद्धू अवसरवादी हैं: हरसिमरत कौर बादल
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू अवसरवादी हैं. उनकी अपनी पार्टी में किसी से नहीं बनती थी. उनके जाने से कुछ खास असर नहीं होगा.

11:15 AM गाजियाबाद: मेडिसिन फैक्ट्री में आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर
गाजियाबाद के विजयनगर में एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है.

11:04 AM सिद्धू को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा: नवजौत कौर
नवजौत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजौत कौर ने कहा कि मैंने बीजेपी से इस्तीफा नहीं दिया है. और सिद्धू को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा.

10:44 AM DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ बीजेपी ने की LG से शिकायत
बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ LG से शिकायत की है. शर्मा ने AAP विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर शिकायत की है.

10:32 AM भोपाल में LIC अधिकारियों के करीब 11 ठिकानों पर CBI के छापे

 

10:25 AM बीजेपी में अच्छे लोग घुटन महसूस कर रहे हैं: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में ईमानदार और अच्छे लोग घुटन महसूस कर रहे हैं. 

10:21 AM मुंबई: चेंबूर के इस्टर्न फ्रीवे पर कार पलटने से 3 लोगों की मौत

 

10:15 AM अरुणाचल प्रदेश मुद्दे को लेकर लोकसभा में कांग्रेस स्थगन नोटिस देने की तैयारी में

 

09:58 AM जम्मू-कश्मीर में अखबार के पब्लिकेशन पर रोक नहीं: वेंकैया नायडू
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अखबार पर बैन को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात हुई, मुफ्ती ने बताया कि घाटी में अखबार की छपाई पर रोक नहीं लगाई गई है.  

09:41 AM बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने संसद पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे.

09:22 AM उत्तराखंड: गंगोत्री-गौमुख में फंसे लोगों का रेस्क्यू

 

09:10 AM जम्मू के अरनिया से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
जम्मू के अरनिया से पाकिस्तान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. वारिश अली नाम इस शख्स से बीएसएफ  पूछताछ कर रही है.

08:47 AM दिल्ली: यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन अलर्ट
दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी के किनारे बसे लोगों को हटाया जा रहा है.

08:38 AM औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले की जानकारी CRPF के DG ने राजनाथ सिंह को दी
बिहार के औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले की पूरी जानकारी CRPF के DG ने दुर्गा प्रसाद ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दी.

08:16 AM औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले का जायजा लेने आज घटनास्थल पर जाएंगे CRPF के डीजी
औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले का जायजा लेने के लिए CRPF के डीजी दुर्गा प्रसाद का घटनास्थाल का दौरा करेंगे.

08:09 AM संसद में आज अरुणाचल प्रदेश और महंगाई के मुद्दे पर हंगामे के आसार
संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. अरुणाचल प्रदेश और महंगाई के मुद्दे को लेकर संसद में हंगामे के आसार हैं.

07:53 AM राज्यसभा में आज बाढ़ के हालात पर होगी चर्चा
देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं, राज्यसभा में आज इसी मुद्दे पर चर्चा होगी. 

07:00 AM बिहारः मुठभेड़ में CRPF के 10 जवान शहीद, 3 नक्सली ढेर

06:15 AM अमेरिकाः ग्वाटेमाला जेल में हुए दंगे में 13 की मौत
प्रशासन ने जानकारी दी है कि पादरी की हत्या के आरोप में जेल में बंद सेना के कैप्टन पर जेल में हमला किया गया. इस दौरान हुई हिंसा में कैप्टन समेत 13 की मौत हो गई है.

05:35 AM उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल और हरियाणा में आज हो सकती है तेज बारिश

05:00 AM बिहार और सिक्किम में अगले 4 दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट

04:16 AM जर्मनीः ट्रेन यात्रियों पर हमले का हो सकता है आतंकी कनेक्शन
जर्मनी में 17 साल के अफगानी युवक ने ट्रेन यात्रियों पर कुल्हाड़ी से हमला किया है. अधिकारियों का कहना है कि इसके आतंकी हमला होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

03:45 AM उत्तर कोरिया ने दागी 3 बैलिस्टिक मिसाइलें
दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं.

02:30 AM जर्मनीः ट्रेन यात्रियों पर हमला करने वाला 17 साल का अफगानी युवक
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन यात्रियों पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला 17 साल का अफगानी युवक है.

01:30 AM जर्मनीः ट्रेन यात्रियों पर कुल्हाड़ी से वार करने वाले हमलावर को पुलिस ने किया ढेर
हथियारबंद इस हमलावर ने 20 लोगों को जख्मी कर दिया. बचकर भाग रहे इस हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है.

12:30 AM मशहूर सिंगर मुबारक बेगम का निधन
मुबारक बेगम ने सोमवार को अपने घर पर आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. 1950-60 के दशक में बॉलीवुड में किया था काम.

12:03 AM बिहार: औरंगाबाद में एनकाउंटर खत्म, सर्च ऑपरेशन जारी

12:00 AM बिहार: औरंगाबाद में IED ब्लास्ट, CRPF के 8 कमांडो शहीद
बिहार के गया में औरंगाबाद पुलिस स्टेशन के पास धमाके में सीआरपीएफ के 8 कमांडो शहीद हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement