Advertisement

काहिरा: मुस्लिम ब्रदरहुड के शीर्ष नेता गिरफ्तार

मिस्र की सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी से सत्ता छीन लेने के अगले दिन उनकी सहयोगी पार्टी मुस्लिम ब्रदरहुड के शीर्ष नेता मोहम्मद बैदी को गिरफ्तार कर लिया है.

egypt sweep egypt sweep
aajtak.in
  • काहिरा,
  • 05 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

मिस्र की सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी से सत्ता छीन लेने के अगले दिन उनकी सहयोगी पार्टी मुस्लिम ब्रदरहुड के शीर्ष नेता मोहम्मद बैदी को गिरफ्तार कर लिया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कार्यकारी अभियोक्ता जनरल अहमद एज अल-दिन ने मोर्सी विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या के लिए उकसाने के मामले में गुरुवार को मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे. बैदी के सहयोगी किरात अल-शतर के खिलाफ भी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं.

Advertisement

अभियोजन पक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह पाया गया था कि इन दोनों नेताओं ने मोर्सी के विरोधियों की हत्या के लिए काहिरा के मुकत्तम जिला स्थित पार्टी के मुख्यालय के बाहर भाड़े के बदमाशों को लगाया था.

मिस्र के सुरक्षा बलों ने मुस्लिम ब्रदरहुड की फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के मोहम्मद साद अल-कटट्नी और इस पार्टी के प्रधान सलाहकार रशद अल-बायूमी को भी गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement