Advertisement

आ गया बॉलीवुड फिल्मों का सबसे रोमांटिक महीना, सावन के सुपरहिट गाने

बॉलीवुड और उसके आर्टिस्ट ना सिर्फ दर्शकों को समझते हैं बल्कि उनके इमोशन्स को भी बखूबी जानते हैं. ऐसे में सावन और बरसात के लिए रोमांटिक गाने तो आपको मिलेंगे ही साथ ही बाकी इमोशन्स पर भी गाने मौजूद है. सुनिए बॉलीवुड के टॉप मानसून सॉन्ग्स जिन्होंने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई और सुपरहिट हो गए.

राजेश खन्ना और ऐश्वर्या राय राजेश खन्ना और ऐश्वर्या राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

देशभर में सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ बारिश और रोमांस का समय भी शुरू हो गया है. बारिशों का अपना मजा होता है और इसे एन्जॉय करने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड रहते हैं. बॉलीवुड ने हर मौके के लिए गाने बनाए हैं. तो ऐसे में सावन का महिना कैसे पीछे रह सकता है.

Advertisement

बॉलीवुड और उसके आर्टिस्ट ना सिर्फ दर्शकों को समझते हैं बल्कि उनके इमोशन्स को भी बखूबी जानते हैं. ऐसे में सावन और बरसात के लिए रोमांटिक गाने तो आपको मिलेंगे ही साथ ही बाकी इमोशन्स पर भी गाने मौजूद है. रोमांटिक गाने जहां राजेश खन्ना का भीगी भीगी रातों में सुनकर आपका दिल मचलता है तो वहीं बारिश को ब्रेकअप से भी जोड़ा गया है. और जब दिल टूटता है तभी को उसमें से झंकार निकलती है. इसलिए बॉलीवुड ने हमें दिया भीगी भीगी सी है रातें जैसा खूबसूरत और दर्दभरा गाना.

सुनिए बॉलीवुड के टॉप मानसून सॉन्ग्स जिन्होंने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई और सुपरहिट हो गए.

अब के सजन सावन में

सावन का महिना

अब के सावन ऐसे बरसे

सावन आया है

रिमझिम गिरे सावन

भीगी भीगी रातों में

Advertisement

बरसो रे मेघा

छोटी सी कहानी से

भीगी भीगी रातों में फिर

लाखों का सावन जाए

भीगी भीगी सी है रातें

मीरा राजपूत ने शेयर की शाहिद की थ्रोबैक फोटोज, बोलीं- ये चॉकलेट बॉय नहीं

लॉकडाउन खुलने का इंतजार करते हुए बूढ़े हो गए राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी, Photo

बॉलीवुड के गानों की बात ही कुछ अलग है. इन गानों के लिरिक्स आपके मन के साथ जैसे खेलते हैं वो बहुत अच्छा लगता है. इनके अलावा और भी कई बढ़िया गाने बॉलीवुड में बारिश के मौसम पर बनाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement