Advertisement

12 अप्रैल 2017: दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ

आज देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

11:47 PM नोएडा: सेक्टर 39 में घर में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग

11:27 PM आईपीएल 10: दिल्ली ने पुणे को 97 रनों से हराया

 

10:30 PM पारंपरिक तरीकों से दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चुनाव करेगा चीन

 

10:13 PM कर्नाटक के आग्रह पर कोयना बांध से 2.5 TMC पानी छोड़ेगा महाराष्ट्र

09:40 PM किसी धर्म से नहीं, मानवाधिकारों से जुड़ा है तीन तलाक का मसला: BJP

Advertisement

 

09:39 PM जम्मू-कश्मीर में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, चाइनीज ग्रेनेड बरामद

09:12 PM राहुल गांधी जब कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे तो पता चल जाएगा: सोनिया गांधी

09:11 PM कुलभूषण जाधव का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय अदालत में उठाया जा सकता है: राजनाथ सिंह

09:00 PM हम हर हाल में कुलभूषण जाधव को बचाएंगे: राजनाथ सिंह

08:50 PM नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा अस्पताल में भर्ती

08:47 AM अलवर: स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

08:35 PM सोनिया गांधी ने संसद भवन में अपनी पार्टी के सांसदों के लिए डिनर आयोजित किया

 

08:10 PM पाकिस्तानी आर्मी भारत को उकसाना चाहती है: जी पार्थसारथी

07:56 PM कुलभूषण पर जासूसी के आरोप लगाकर प्रोपगैंडा कर रहा है पाकिस्तान: ए एन बुगती

07:46 PM PoK में मानवाधिकार उल्लंघन और CPEC के मसले पर विरोध-प्रदर्शन
लंदन में PAK उच्चायोग के बाहर कश्मीरियों ने किया प्रदर्शन

Advertisement

07:41 PM IPL: 14 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली

07:35 PM IPL-10: पुणे ने टॉस जीता, दिल्ली करेगी पहले बल्लेबाजी

07:30 PM कश्मीर की मौजूदा समस्या के लिए भारत जिम्मेदार: सैफुद्दीन सोज़
राम जेठमलानी के तर्क से असहमत हैं कांग्रेस नेता सोज़. इससे पहले जेठमलानी ने कहा था कि कश्मीर की समस्या के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है.

07:21 PM बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म 'मातृ' पर लगी रोक हटाई
फिल्म में रवीना टंडन हैं मुख्य भूमिका में.

07:11 PM इंदौर: पुलिस ने 64 लाख के पुराने 500 और हजार के नोट बरामद किए, 4 लोग गिरफ्तार

06:52 PM सुधींद्र कुलकर्णी की बासित से मांग- कुलभूषण का मृत्युदंड रद्द करे पाक

06:41 PM लेह में अपने घर पर मृत पाए गए ब्रिगेडियर मनीष शर्मा

06:27 PM JK: श्रीनगर संसदीय सीट के 38 पोलिंग बूथों पर 13 अप्रैल को फिर होगी वोटिंग

06:22 PM सांप-सीढ़ी का खेल बन गई है भारत-पाक वार्ता की प्रक्रिया: मणि शंकर अय्यर

06:13 PM पाकिस्तान को अलग-थलग करने से भारत को कोई फायदा नहीं होगा: कसूरी

06:04 PM राखी सावंत को बॉम्बे HC से मिली दो हफ्ते की ट्रांजिट बेल
लुधियाना की अदालत ने जारी किया है वारंट

05:56 PM मोदी सरकार अब पाकिस्तान में फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर दिखाए: शंकरसिंह वाघेला
कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया

Advertisement

05:46 PM मुलायम सिंह यादव के आवाज का नमूना लेगी यूपी पुलिस
आईपीएस अमिताभ ठाकुर को धमकी भरे कॉल का मामला. 10 जुलाई 2015 का मामला.

05:36 PM दिल्ली: डॉक्टर की कार से तीन महिला इंटर्न की टक्कर
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज की घटना. दो को मामूली चोटें जबकि एक डॉक्टर को सिर में चोट आई. एम्स ट्रॉमा में रेफर किया गया

05:23 PM कुलभूषण को सजा-ए-मौत के खिलाफ 60 दिनों में अपील करने का अधिकार: ख्वाज़ा आसिफ़

05:17 PM छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी शराबबंदी, सीएम ने किया एलान
पटना में आज नीतीश कुमार से मिले रमण सिंह, बोले- चरणबद्ध तरीके से लागू होगी शराबबंदी

05:12 PM धनबाद: बीजेपी विधायक संजीव सिंह ने किया पुलिस के सामने सरेंडर
पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में शक की सूई संजीव सिंह की तरफ

05:08 PM केरल: इंजीनियरिंग के छात्र की मौत मामले में दो आरोपियों को मिली अग्रिम जमानत

 

04:59 PM कश्मीर में दो दिनों के बाद बहाल हुईं ब्रॉडबैंड सेवाएं

04:49 PM रांची: लाउडस्पीकर बजाने को लेकर झड़प, आमने-सामने आए दो समुदायों के लोग

03:41 PM अनुच्छेद 370 की वैधता को चुनौती देने वाली अर्जी दिल्ली HC ने की खारिज

04:31 PM J&K: नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के सदस्यों ने लगाए 'भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद' के नारे

Advertisement

04:22 PM एक आतंकी को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए: अब्दुल बासित
नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने 'सामा' टीवी से बातचीत में कहा.

04:12 PM ऐसा भी मुमकिन है कि कुलभूषण जाधव की मौत हो गई हो: आर के सिंह

04:05 PM चंडीगढ़: हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पानी की बौछार की
फीस में बढ़ोतरी से नाराज हैं पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र, वीसी दफ्तर पर प्रदर्शन

04:00 PM पटना: छत्तीसगढ़ के सीएम रमण सिंह ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

03:55 PM सेंसेक्स 212.61 अंकों की उछाल के साथ 29,788.35 पर बंद हुआ
9,200 पर फिर पहुंचा निफ्टी, 55.55 अंकों की उछाल के साथ 9,237 पर बंद हुआ

03:50 PM श्रीनगर: कुलगाम में एके-47 के साथ एक शख्स गिरफ्तार, ग्रेनेड भी बरामद

03:40 PM पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों का VC दफ्तर पर प्रदर्शन

03:34 PM पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने के लिए संसद में प्रस्ताव लाया जाए: अनुराग ठाकुर

03:28 PM ACB प्रमुख के खिलाफ दिल्ली सरकार की ओर दायर से अवमानना याचिका खारिज

03:23 PM शि‍वराज कैबिनेट का फैसला, मध्य प्रदेश में एक मई से प्लास्ट‍िक पर पाबंदी लगेगी

03:19 PM सितंबर में डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्ले-ऑफ में कनाडा की मेजबानी करेगा भारत

Advertisement

03:11 PM गुड़गांव: कॉल सेंटर की सातवीं मंजिल से गिरी महिला, अस्पताल में भर्ती
संदिग्ध परिस्थ‍ितियों में गिरी महिला की हालत गंभीर, गुड़गांव पुलिस मौके पर, जांच में जुटी.

03:04 PM मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज

02:58 PM कुलभूषण जाधव के मसले पर देवेंद्र फडणवीस ने सुषमा स्वराज को लिखी चिट्ठी

02:51 PM EVM से छेड़छाड़ का दावा करने वालों को चुनौती देगा चुनाव आयोग
सूत्रों के हवाले से खबर. विज्ञान भवन जैसी बड़ी जगह पर एक ओपन वर्कशॉप की जाएगी. इसमें मीडिया और ईवीएम या वीवीपैट को हैक या टैंपर करने के दावेदारों के आगे ईवीएम और वीवीपैट रखे जाएंगे. उनसे कहा जाएगा कि वो जितना समय चाहे लें लेकिन मशीन से छेड़छाड़ कर मनचाहा डाटा दिखाएं.

02:45 PM गाजियाबाद: लोनी तिराहा चौकी के सामने ट्रांसफार्मर में भीषण आग
जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर की घटना. पास का एक मकान भी आया आग की चपेट में. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश.

02:39 PM सुशील मोदी ने लालू यादव की बेटी चंदा के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की

02:32 PM पाकिस्तानी दूतावास के बाहर फिर जुटे प्रदर्शनकारी, हिरासत में लिए गए

02:26 PM योगी सरकार ने प्रदेश के सभी लोगों के लिए बिजली बिल का सरचार्ज माफ किया
किसान अपने 10 हजार से ज्यादा का बिजली बिल का बकाया 4 किस्तों में जमा कर सकते हैं. 14 अप्रैल को केंद्र के साथ 'पॉवर फॉर ऑल' का करार होगा.

Advertisement

02:19 PM गन्ना किसानों को भुगतान में देरी होने पर कार्रवाई होगी: श्रीकांत शर्मा

02:15 PM गन्ना किसानों का पूर्व का भुगतान 120 दिनों के अंदर हो: श्रीकांत शर्मा
मौजूदा बकाया 14 दिनों में गन्ना किसानों को दिया जाएगा.

02:13 PM किसानों से एक लाख मीट्रिक टन आलू खरीदेगी यूपी सरकार
आलू किसानों को लागत देने का प्रयास करेगी सरकार

02:11 PM यूपी में नलकूपों पर 2 दिन में बदले जाएंगे ट्रांसफॉर्मर: श्रीकांत शर्मा
राज्य के ऊर्जा मंत्री का एलान- 72 की जगह 48 घंटे में बदले जाएंगे ट्रांसफार्मर.

02:09 PM यूपी में सभी शक्तिपीठों को 24 घंटे बिजली मिलेगी: श्रीकांत शर्मा

02:07 PM बिजली सप्लाई में कोताही पर सख्त कार्रवाई होगी: श्रीकांत शर्मा

02:04 PM यूपी: गांवों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 20 घंटे, बुंदेलखंड में 20 घंटे रहेगी बिजली
योगी सरकार का बड़ा फैसला, पूरी गर्मी गांवों को 18 घंटे बिजली दी जाएगी. जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

02:01 PM यूपी सरकार की दूसरी कैबिनेट मीटिंग खत्म, फैसलों की जानकारी दे रहे हैं श्रीकांत शर्मा

01:58 PM धनबाद: भाजपा विधायक संजीव सिंह के आवास पर समर्थकों का हुजूम उमड़ा
गिरफ्तारी की आशंका बढ़ने के बाद उमड़ा समर्थकों का हुजूम

01:52 PM कुलभूषण जाधव की सजा के विरोध में MNS कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाने की कोशि‍श की

Advertisement

01:47 PM पाकिस्तान पड़ोसी मुल्कों से मधुर रिश्ते चाहता है: नवाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बोले- हम शांतिपूर्ण देश हैं लेकिन हमारी सेनाएं किसी भी खतरे से निपटने को तैयार.

01:46 PM ग्रेटर नोएडा: हल्द्वानी मोड़ पर महिलाओं ने शराब के ठेके पर की तोड़फोड़
शराब की पेटियां सड़क पर फेंकी. हंगामे और तोड़फोड़ के चलते करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा.

01:43 PM ED ने जाकिर नाइक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट के लिए दी अर्जी
प्रवर्तन निदेशालय ने स्पेशल PMLA कोर्ट में दी अर्जी

01:40 PM तुर्की: दियारबकर में पुलिस मुख्यालय के पास जोरदार धमाका
कार में विस्फोट, घटनास्थल पर उठता दिखा धुएं का गुबार. एम्बुलेंस मौके. धमाके की वजह का पता नहीं.

01:37 PM लखनऊ: कुलभूषण जाधव को सजा-ए-मौत के खिलाफ इस्लामिक सेंटर के बाहर प्रदर्शन

 

01:33 PM यूपी में 24 घंटे बिजली देने के मसौदे पर लगी मुहर, 14 अप्रैल को केंद्र से साथ MoU पर होगा साइन
सूत्रों के हवाले से खबर. यूपी सरकार के फैसले के मुताबिक- अब ट्रांसफर्मर खराब होने पर 72 घंटे की बजाय 48 घंटे में बदलना होगा.

01:26 PM LTA स्कैम: दिल्ली HC ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य ब्रजेश पाठक के खिलाफ दर्ज FIR रद्द की

01:19 PM AAP के सैकड़ों कार्यकर्ता आज बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में, पहुंचे दिल्ली बीजेपी दफ्तर

01:13 PM कुलभूषण जाधव के मसले पर MNS कार्यकर्ताओं ने मुंबई में सेना भवन के बाहर प्रदर्शन किया

01:04 PM एयर इंडिया की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट में टॉयलेट से 6 किलो सोना बरामद

12:56 PM ईवीएम के मसले पर कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे विपक्ष के नेता

12:41 PM बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर रोक के आदेश से ऑटो कंपनियों को 1200 करोड़ का घाटा

12:26 PM अज़लान शाह कप: पी आर श्रीजेश करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई, मनप्रीत सिंह उप-कप्तान

12:17 PM अवैध खनन के खिलाफ योगी सरकार सख्त, 3 सदस्यीय कमेटी का गठन

12:13 PM लखनऊ: योगी कैबिनेट की दूसरी मीटिंग, किसानों के आलू खरीदने का फैसला

12:11 PM यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद ने अखिलेश को दी आराम करने की सलाह

12:10 PM पं. बंगाल: किसानों का हाइवे पर सब्जी डालकर प्रदर्शन, सही दाम न मिलने से नाराज

11:56 AM कुलभूषण को बचाने के लिए हर कोशिश करेगी सरकार- सुषमा स्वराज

11:53 AM राज्यसभा में विदेश मंत्री ने कुलभूषण को बताया निर्दोष

11:48 AM दिल्ली: कुलभूषण के मुद्दे पर पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

11:38 AM कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए सरकार हर कोश‍िश करेगी: राजनाथ सिंह

11:36 AM कुलभूषण जाधव के मामले पर 12 बजे संसद में जवाब देंगी सुषमा स्वराज

11:35 AM राजनाथ सिंह ने कहा-कुलभूषण जाधव के पास वैध भारतीय पासपोर्ट, फिर वे जासूस कैसे हो सकते हैं

11:30 AM कुलभूषण जाधव को फांसी के विरोध में प्रदर्शन के आसार को देखते हुए पाक उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई

11:21 AM पीएम मोदी ने सांसदों से कहा- हनुमान की तरह करें काम

11:13 AM कुलभूषण जाधव को बचाना हमारी जिम्मेदारी- असदुद्दीन ओवैसी

11:07 AM बीजेपी सांसद ने सदन में कहा- जाधव के साथ पूरा देश

11:06 AM जाधव की फांसी को हत्या माना जाएगा- कांग्रेस

11:05 AM संसद में उठा कुलभूषण का मुद्दा, कांग्रेस ने सरकार की खामोशी पर उठाए सवाल

10:46 AM कुलभूषण के बचाव में मुहिम चलाएंगी सरबजीत की बहन दलबीर

10:44 AM गृह मंत्रालय की रिपोर्ट, कश्मीर में 3 महीनों में ढेर किये गए 33 आतंकी

10:28 AM कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर कांग्रेस ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

09:47 AM मेक्सिको: निर्माणाधीन इमारत गिरी, मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत

09:35 AM बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी

09:22 AM राखी सावंत की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी का नया वारंट जारी

09:18 AM दिल्ली में जालसाजों का भंडाफोड़, बैंक कर्मी समेत 5 गिरफ्तार

08:31 AM हैदराबाद: 130 रुपये के लिए एक शख्स की बुरी तरह पिटाई से मौत

08:20 AM ओडिशा: भद्रक में हालात सुधरे, दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू में छूट

08:05 AM सीएम योगी ने हजरत अली के जन्म दिन पर दी प्रदेशवासियों को बधाई

07:57 AM वाराणसी: करोड़ों की डकैती मामले में पुलिस ने जारी किए 2 स्कैच

07:27 AM हनुमान जयंती पर दिल्ली के संकट मोचन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

07:16 AM दिल्ली में आज सुबह 9:30 बजे बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक

06:51 AM लखनऊ: योगी कैबिनेट की दूसरी बैठक आज सुबह 11 बजे होगी

01:02 AM अमेरिकी अधिकारी का दावा- सीरिया केमिकल हमले के बारे में रूस को पहले से थी जानकारी

12:16 AM अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया स्कूल फायरिंग में 2 लोगों की मौत, 2 छात्र घायल

12:04 AM अमेरिका: कैलिफॉर्निया में सैन बर्नाडिनो के स्कूल में फायरिंग, 4 लोग घायल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement