Advertisement

20 अगस्‍त 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...

दिल्‍ली हाई कोर्ट दिल्‍ली हाई कोर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

11:44PM दिल्ली में 2 अक्टूबर से बिना PUC सर्टिफिकेट के पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा
दिल्ली में 2 अक्टूबर से बिना पीयूसी यानि पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के आपको पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा. दिल्ली के मुख्य सचिव ने एक हाई लेवल मीटिंग में ये फैसला लिया है. इस फैसले को लागू करने से एक महीने पहले यानि 1 सितंबर से सरकार इस बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए एक खास अभियान भी चलाया जाएगा. दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए बनी हाई लेवल कमेटी ने ऐसा करने का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने तीन तेल कंपनियों जिनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस योजना को लागू करने के तौर तरीकों पर रणनीति तैयार की.

Advertisement

10:49PM केंद्र सरकार ने AIIMS के CVO संजीव चतुर्वेदी को हटाया

10:40PM फिल्म पास करने के लिए रिश्वत लेता है सेंसर बोर्ड: महेश भट्ट

10:17PM नवाज शरीफ इस्‍तीफा नहीं देंगे: मरियम
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने ट्वीट करके कहा कि नवाज शरीफ इस्‍तीफा नहीं देंगे.

 

 

09:30PM UP: अलोक रंजन ने लखनऊ में एसपी और डीएम के साथ बैठक की
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अलोक रंजन ने प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को लखनऊ में प्रदेश के एसपी और डीएम के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव अलोक रंजन ने सभी एसपी और डीएम को ये आदेश दिया कि  अपने-अपने जिले में अपराध पे लगाम लगाये, घटना होने पर अधिकारी खुद तुरंत मौके पर जाएं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई करें. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने ये भी निर्देश दिया कि अपराधों में लिप्त अपराधियों को भी पुलिस गिरफ्तार करें.

Advertisement

09:02PM PM मोदी के नागपुर मेट्रो के शिलान्‍यास में नहीं जाऊंगा: चव्‍हाण
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हाल के दिनों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जो हुआ है वो देश की सांघिक एकता को खतरा है. इसलिए कल के नागपुर में मेट्रो के शिलान्यास में नहीं जाऊंगा.'

08:20PM JMM ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कैथल हूटिंग दोहराए जाने का अंदेशा जताया
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चिट्ठी लिखी और कैथल में हुई हूटिंग को दोहराए जाने का अंदेशा जताया. कल मोदी रांची के दौरे पर जाएंगे. जेएमएम ने चिट्ठी में लिखा कि बीजेपी कार्यकर्ता अशिष्‍ट आचरण न करें और कार्यक्रम का राजनीति करण न हो.

08:15 PM आजम खान से भरोसेमंद नेता SP में कोई नहीं: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मिडिया से बात करते हुए आजम की नाराजगी पर बोले आजम खान पार्टी के साथ है और उनसे ज्यादा भरोसेमंद नेता समाजवादी पार्टी में कोई नही है. अखिलेश ने कहा रिकॉर्डिंग में कितनी सच्‍चाई थी इसकी जांच होगी और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसने रिकार्डिंग की. इसके साथ ही अखिलेश बोले अमर सिंह अंकल के लिए आप लोगो को इसकी इतनी चिंता क्यों है, इसमें तो बीजेपी दिलचस्पी ले रही है.

08:08PM मल्लिका शेरावत की फिल्‍म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज
फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की आने वाली फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स के पोस्टर को लेकर इंदौर कोर्ट में प्राइवेट कम्प्लेंट केस पेश किया है. शिकायतकर्ता का कहना है की पोस्टर में राजस्थान विधान सभा के पास नग्न शरीर पर तिरंगा ओढ़े बैठी मल्लिका का पोस्टर अश्लील के साथ तिरंगे का अपमान भी है. इस आधार पर  राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा-2 एवं अश्लीलता के लिए आईपीसी की धारा 292 के तहत केस लगाया है. यदि न्यायालय केस के आधार को उचित पाती है तो मामले को रजिस्टर्ड कर मल्लिका और केसी बोकाडिया को नोटिस जारी कर सकती है.

Advertisement

07:24PM डिजिटल इंडिया प्रोजेक्‍ट को कैबिनेट की हरी झंडी
कैबिनेट ने डिजिटल इंडिया प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दी, इसके तहत हर गांव को ब्रॉड बैंड से जोड़ा जाएगा.

06:52PM शारदा चिट फंड मामले में देबब्रत सरकार को CBI ने गिरफ्तार किया
शारदा चिट फंड मामले में सीबीआई ने ईस्‍ट बंगाल फुटबॉल क्‍लब के अधिकारी देबब्रत सरकार को गिरफ्तार किया है. सरकार को सीबीआई ने दूसरी बार समन जारी किया है. इस सप्‍ताह के शुरू में भी सीबीआई ने सरकार के कोलकाता के घर पर छापा मारा था.

06:45PM PK का पहला पोस्‍टर क्‍यों जरूरी था ये फिल्‍म देखकर पता चलेगा: आमिर खान
आमिर खान ने अपनी फिल्‍म 'पीके' के पहले विवादित पोस्‍टर पर कहा, 'जब आप फिल्‍म देखेंगे तो समझ पाएंगे कि पीके का पहला पोस्‍टर क्‍यों जरूरी था और उसका क्‍या महत्‍व है.'

06:35PM दिल्‍ली: उपराज्‍यपाल ने अनाधिकृत कॉलोनियों संबंधित विभागों की बैठक बुलाई
आज दिल्ली के उपराज्यपाल ने अनाधिकृत कॉलनियों से संबंधित सभी विभागों की बैठक बुलाई. इसमें दिल्ली के मुख्‍य सचिव के अलावा शहरी विकास विभाग के सचिव और दिल्ली के राजस्व सचिव को भी बुलाया गया. इस बैठक में उपराज्यपाल नजीब जंग ने शहरी विकास विभाग से इन कॉलनियों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी.

06:33PM असम: गोलाघाट में सेना फ्लैग मार्च करेगी

Advertisement

06:24PM GDA ने घर की बुकिंग के लिए शुरू की ऑनलाइन सेवा
उत्तर प्रदेश में पहली बार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने घर के आवेदन के ऑन लाइन सेवा शुरू की है. आवेदकों को अब न तो फॉर्म लेने के लिए और फॉर्म जमा करने के लिए बैंको चक्कर लगाने की जरुरत है. बल्कि अब आवेदक देश के किसी कोने में बैठकर न सिर्फ आवेदन कर सकते हैं, बल्कि नेट बैंकिंग और किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑन लाइन रकम जमा करा सकते हैं. ड्रॉ की सूचना भी लोगों को मोबाइल या मेल पर ही मिल जाएगी इसके अलावा ड्रा में असफल होने पर जमा किया पैसा तत्काल आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा. इसके अलावा आवेदक ड्रा से 15 दिन पहले ऑन लाइन ही अपनी जानकारी भी चेंज कर सकते हैं यानी आवेदन से लेकर अलॉटमेंट तक किसी आवेदक को जीडीए आने की जरूरत नहीं होगी.

06:06PM DRDO वैज्ञानिक डेडलाइन से पहले करें काम पूरा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीआरडो के वैज्ञानिकों को निर्देश दिए हैं कि वह डेडलाइन से पहले अपने सारे कामों को पूरा करें.

06:01 PM दिल्‍ली एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान में लगी आग

05:57PM इम्‍फाल: मानवाधिकार कार्यकर्ता शर्मिला चानू को जवाहर लाल नेहरू अस्‍पताल से छुट्टी मिली
इरोम शर्मिला चानू 14 साल से भूख हड़ताल पर हैं, और उन्होंने अपना अनशन तोड़ने को मना कर दिया है.

Advertisement

05:51PM कांग्रेसी CM मोदी के कार्यक्रमों में न जाएं: शकील अहमद
कांग्रेस के नेता शकील अहमद ने कहा, 'मेरी ये निजी राय है कि कांग्रेसी मुख्‍यमंत्रियों को मोदी के कार्यक्रमों में नहीं जाना चाहिए.' 

05:44PM फरीदाबाद: रेत माफिया ने युवक की हत्‍या की
फरीदाबाद के गांव अलीपुर में रेत माफिया ने एक युवक पीट-पीट कर हत्या कर दी. रेत माफियों ने हत्या करने के लिए मृतक के दोस्तों का ही इस्तेमाल उसे घर से बुलाने के लिए किया. मृतक के दोस्त उसे अकेला छोड़कर भाग गए और रेत माफियाओं ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक चार दोस्तों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यहां यह भी बताना जरूरी है की सालभर के भीतर एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की हत्या का आरोप रेत माफिया पर लगा है.

05:36 PM गृहमंत्री ने असम और नगालैंड के सीएम से बात की

05:31PM UP गेट से राज नगर एक्सटेंशन तक एलिवेटेड रोड का टेंडर फाइनल
यूपी गेट से राज नगर एक्सटेंशन तक एलिवेटेड रोड के लिए आज टेंडर फाइनल हो गया. 1125 करोड़ की लागत से बनने वाला ये रोड करीब 10 किलोमीटर लंबा होगा. इस रोड को दिल्ली नोएडा गुडगांव से आने वाले लोग करीब 8 मिनट में पार कर लेंगे. पहले इस दूरी को पार करने में 40 मिनट लगते थे साथ ही ये रोड टोल फ्री होगा.

Advertisement

05:21PM हमें लोगों ने चुना, हम उनका काम कर रहे हैं: मीनाक्षी लेखी
कांग्रेस के एजेंडों पर ही काम करने के आरोपों पर मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'हम लोगों को पब्लिक ने चुनकर भेजा है तो हम उनका काम कर रहे हैं.' 

05:09PM शिमला समझौते के तहत दो पक्षों में हो बातचीत: विदेश मंत्रालय
पाकिस्‍तान उच्‍चायुक्‍त के आरोप पर विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'लाहौर घोषणापत्र में भी दो पक्षों की बातचीत को तरजीह, जम्‍मू-कश्‍मीर में सिर्फ दो ही पक्ष शामिल. शिमला समझौते के तहत दो ही पक्षों में हो बातचीत.

04:58PM असम: गोलाघाट फायरिंग में दो लोगों की मौत

04:44PM बिहार सरकार ने पटना में जलजमाव से निजात के लिए मांगी सेना की मदद
पटना में जलजमाव से निजात दिलाना अब बिहार सरकार के बूते के बाहर हो गया है, यही वजह है कि सरकार ने पटना को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए सेना की मदद मांगी है.

04:31 PM कालेधन पर बनी SIT ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी

03:50 PM सेंसर बोर्ड रिश्‍वत मामले में दोनों एजेंट को न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया
सेंसर बोर्ड रिश्‍वत मामले में कोर्ट ने दोनों एजेंट श्रीप्ति मिश्रा और सर्वेश जायसवाल को न्‍यायिक हिरासत में भेजा.

03:40 PM सेंसर बोर्ड रिश्‍वत मामले में सभी 67 एजेंट से होगी पूछताछ:CBI
सेंसर बोर्ड मामले में सीबीआई की बैठक में फैसला किया गया है कि मामले में सभी 67 एजेंट से पूछताछ की जाएगी. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया जा सकता है. फिल्‍म प्रोड्यूसरों को भी समन भेजा जा सकता है, जिन्‍होंने नियमों को तोड़ा और पैसे दिए.

Advertisement

03:30 PM गोलाघाट: पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, गोलीबारी में 2 की मौत
असम के गोलाघाट में सुबह की गोलीबारी के बाद एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. बताया जाता है कि हजारों प्रदर्शनकारियों ने गोलाघाट सदर पुलिस स्‍टेशन का घेराव करने की कोशिश की. पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प और गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है.

03:20 PM पश्चिम बंगाल सिंगापुर में स्थापित करेगा व्यावसायिक कार्यालय: ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रदेश में वैश्विक निवेश आकर्षित करने के लिए सिंगापुर में एक नोडल कार्यालय स्थापित करेगी. ममता ने पश्चिम बंगाल बिजनेस फोरम के बैनर तले व्यवसायियों के एक सम्मेलन में कहा, 'आपके निवेश की सुविधा के लिए हम सिंगापुर में पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम का एक कार्यालय खोलेंगे.'

03:07 PM मणिशंकर अय्यर के बयान के कारण कांग्रेस समंदर में तैर रही है: शाहनवाज
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर टिप्‍पणी की है. शाहनवाज ने कहा कि मणिशंकर अय्यर जी के बयान के कारण ही कांग्रेस आज समंदर में तैर रही है. 

02:57 PM पाकिस्‍तान: SC ने इमरान खान और कादरी को नोटिस भेजा
पाकिस्‍तान: सुप्रीम कोर्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ संसद को घेरने के आरोप में इमरान खान और ताहिर उल कादरी को नोटिस भेजा. गुरुवार को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश.

02:42 PM उत्तराखंड में मौसम साफ, चार धामों के लिए तीर्थयात्री रवाना
उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हुई हल्की से मध्यम बारिश को छोड़कर ज्यादातर स्थानों पर मौसम खुला रहा और केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित चारों धामों के दर्शन के लिए तीर्थयात्री रवाना हो गए. प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के तहत कार्यरत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, रूद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग, गौरीकुंड, जंगलचट्टी, भीमबली, लेनचौली और केदारनाथ में मौसम साफ है और ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के सोनप्रयाग तक खुले होने के साथ ही गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग भी खुला हुआ है.

02:35 PM 2जी मामले में ए राजा, कनिमोई समेत सभी को जमानत
दिल्‍ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 2जी मामले में ए राजा, कनिमोई समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी है.

02:22 PM ये संगठन की नहीं, सोच की लड़ाई है: राहुल गांधी
संकल्‍प सम्‍मलेन में राहुल गांधी- ये संगठन की नहीं, सोच की लड़ाई है. देश में महिला कांग्रेस की सुनामी आएगी. देश में महिलाओं के प्रति सोच को बदलने की जरूरत है.

02:12 PM महिलाओं को आगे बढ़ाने का सपना है: राहुल गांधी
दिल्‍ली में राजीव गांधी की जयंती पर संकल्‍प सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- महिलाओं को आगे बढ़ाने का सपना है. कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को साथ दिया. आपको सत्ता की नहीं विचारधारा की लड़ाई लड़नी है. 

01:55 PM जहरीली चिट्ठी के जरिए VVIP को निशाना बनाने की फिराक में IM: दिल्‍ली पुलिस
दिल्ली पुलिस का ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन जहरीली चिट्ठी के जरिए वीवीआईपी लोगों को निशाना बनाने की पिराक में है. राजस्थान से गिरप्तार वकार और आईएम चीफ तहसीन ने एक जहरीले पौधे (बेल का पौधा) से जहर भी निकाला था. योजना था कि इस जहर को लिफाफे में डाल कर बड़े नेताओं को भेजा जाएगा. जैसे ही कोई नेता या वीवीआईपी उसे खोलेगा वो जहर उसके हांथ में लग जाएगा और उसकी मौत हो जाएगी.

01:40 PM मोदी को समंदर में पहुंचा दे तो अच्‍छा: मणिशंकर अय्यर
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का मोदी पर विवादित बयान. कहा- देश में 14 लाख चुनी हुई महिलाएं हैं. उनको कांग्रेस से जोड़ लिया जाए तो मोदी को वापस गांधीनगर भेजा जा सकता है. उसके आगे समंदर है, उसमें पहुंचा दिया जाए तो और अच्‍छा है.

01:25 PM शाम 8 बजे तक गद्दी छोड़ें नवाज शरीफ: इमरान खान
पाकिस्‍तान: इमारान खान ने नवाज शरीफ सरकार को अल्‍टीमेटम दे दिया है. इमरान ने कहा है कि पाक प्रधानमंत्री 8 बजे शाम तक गद्दी छोड़ें. पीएम पद से इस्‍तीफा दें.

01:17 PM पाक साफ करे किससे बात करना चाहता है: नकवी
बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने पाक उच्‍चायुक्‍त के बयान पर टिप्‍पणी करते हुए पाकिस्‍तान से पूछा है कि वह किससे बात करना चाहता है. नकवी ने कहा- हम भी बात करना चाहते हैं. लेकिन पाक तय करे कि वह किससे बात करना चाहता है? अलगाववादियों से या हमसे?

01:07 PM गुजरात सरकार को NHRC का नोटिस
राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गुजरात सरकार को मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाकर नोटिस जारी किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्‍य के छोटा उदैपुर में पांच गांव के बच्‍चे नदी पर पुल नहीं होने के कारण तैरकर स्‍कूल जाते हैं.

12:58 PM वीरभद्र सिंह इनकम टैक्‍स मामले में CBI ने रिपोर्ट सौंपी
वीरभद्र सिंह इनकम टैक्‍स मामले में CBI ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी

12:50 PM वाराणसी: अमित शाह ने मोदी के संसदीय कार्यालय का उदघाटन किया

12:40 PM नरेंद्र मोदी ने असम हिंसा पर गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी

12:32 PM पाक उच्‍चायुक्‍त का बड़ा आरोप, भारत ने 57 बार सीजफायर का उल्‍लंघन किया
पाक उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित का भारत पर बड़ा आरोप. उन्‍होंने कहा कि भारत ने 57 बार सीजफायर का उल्‍लंघन किया.

12:20 PM भारत बातचीत पर गंभीरता के साथ विचार करे: बासित
पाक उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित: पाकिस्‍तान को उम्‍मीद है कि भारत के साथ बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. पाकिस्‍तान बातचीत को लेकर गंभीर है, भारत भी बातचीत पर गंभीरता के साथ विचार करे. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी हटाने की बात कही थी, पाकिस्‍तान उनकी बातों से सहमत है.

12:15 PM 9/11के बाद आतंकवाद झेल रहा है पाकिस्‍तान: अब्‍दुल बासित
पाक उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित ने कहा- 9/11के बाद आतंकवाद झेल रहा है पाकिस्‍तान. हमारे हजारों सैनिक, नागरिकों की जान गई. आतंक के खिलाफ दोनों देशों को साथ मिलकर काम करना होगा. वक्‍त आ गया है हम आगे की ओर देखें. अच्‍छे रिश्‍तों के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में आए थे नवाज शरीफ.

12:10 PM पाकिस्‍तान शांति का पक्षधर है: पाक उच्‍चायुक्‍त
अलगाववादी नेताओं से मुलाकात और सीमा पर गोलीबारी के बीच भारत में पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा- पाकिस्‍तान शांति का पक्षधर है. आतंकवाद से पाकिस्‍तान को नुकसान हुआ है. अफागानिस्‍तान में शांति से पाकिस्‍तान को फायदा हुआ है. 10 सालों में पाकिस्‍तान को 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. पाकिस्‍तान भारत से अच्‍छे रिश्‍ते चाहता है.

12:05 PM नकली सपने दिखाने वाले आगे निकले: सोनिया गांधी
राजीव गांधी की जयंती पर संकल्‍प सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्षा सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा कि नकली सपने दिखाने वाले हमसे आगे निकल गए. हार-जीत जिंदगी का हिस्‍सा है. सरकार हमारी योजनाओं का श्रेय ले रही है. मौजूदा सराकर यूपीए की योजनाओं पर आगे बढ़ रही है.

12:00 PM इमरान खान और ताहिर उल कादरी से मिलेंगे नवाज शरीफ
पाकिस्‍तान सरकार की खिलाफत कर रहे इमरान खान और ताहिर उल कादरी से मिलेंगे पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ.

11:58 AM NIT हमीरपुर के 28 छात्र रैगिंग के आरोप में निष्‍कासित

11:50 AM राजीव गांधी के आदर्श हमारे लिए प्रेरणा: सोनिया गांधी
राजीव गांधी की जयंती पर दिल्‍ली में कांग्रेस का संकल्‍प सम्‍मेलन.सोनिया गांधी ने कहा- राजीव गांधी के आदर्श हमारे लिए प्रेरणा. महिला आरक्षण से महिलाओं का विकास. महिलाओं आरक्षण के संकल्‍प से पीछे नहीं हटेंगे. महिला आरक्षण के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे. केंद्र सरकार हमारी योजनाओं का श्रेय ले रही है. 

11:33 AM टेक्‍स्‍ट बुक में शामिल हो सकता है नागरिक सुरक्षा का चैप्‍टर
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने का कहना है कि गृह मंत्रालय टेक्‍सट बुक में नागरिक सुरक्षा चैप्‍टर शामिल करवाने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय को चिट्ठी लिखेगा.

11:15 AM सेंसर बोर्ड रिश्‍वत मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी: जावड़ेकर
रिश्‍वत मामले में सेंसर बोर्ड के सीईओ की गिरफ्तारी पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि मामले में सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि मामले में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.  

11:10 AM दिल्‍ली: अदालत में गोपाल कांडा के वकील ने गीतिका के भाई को थप्‍पड़ मारा
दिल्‍ली: रोहिणी अदालत में गोपाल कांडा के वकील ने गीतिका शर्मा के भाई को थप्‍पड़ मारा. दोनों पक्षों में सुनवाई की अगली तारीख को लेकर बहस हो रही थी. अदालत में जज मौजूद नहीं थे.

11:08 AM 2जी मामले में दयालु अम्माल को जमानत मिली
2जी घोटाला मामले में दिल्‍ली के कोर्ट ने दयालु अम्‍माल को जमानत दे दी है.

11:00 AM मुंबई: महिला से अभद्र व्‍यवहार के आरोप में जज को सस्‍पेंड किया गया
मुंबई में एक महिला स्‍टाफ से अभद्र व्‍यवहार के आरोपी जज एमटी गायकवाड़ को निलंबित कर दिया गया है. शुरुआती जांच में जज के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई है.

10:42 AM वैज्ञानिकों को यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए, DRDO के कार्यक्रम में बोले मोदी

 

10:30 AM असम हिंसा पर गृह मंत्रालय ने मांगी प्रदेश सरकार से रिपोर्ट
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू असम का दौरा करेंगे और हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार असम और नागालैंड के बीच तमाम मुद्दे सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने केंद्रीय बलों की ओर से प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की फुटेज नहीं देखी है.

10:07 AM वाराणसी में मोदी के 'जनसंपर्क कार्यालय' का उदघाटन करेंगे अमित शाह
आज वाराणसी में मोदी के 'जनसंपर्क कार्यालय' का उदघाटन करेंगे अमित शाह. मोदी के इस संसदीय कार्यालय को पूरी तरह हाईटेक बनाया गया है ताकि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी समस्‍याओं का तुरंत समाधान कर सकें और कार्यकर्ताओं को निर्देश दे सकें.

 

 

09:55 AM DRDO पुरस्‍कार समारोह में नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली ने हिस्‍सा लिया
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री अरुण जेटली ने डीआडीओ के पुरस्‍कार समारोह में हिस्‍सा लिया. 

09:40 AM मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार में फंसे अफसरों की लिस्ट तैयार की
नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐसे सरकारी अफसरों की लिस्ट जारी की है, जिनके खिलाफ यूपीए के 10 साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार की जांच शुरू की गई थी, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ा. आरोप है कि ऐसे अफसरों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके न सिर्फ जांच प्रक्रिया को फाइलों के नीचे दबा दिया, बल्कि लगातार अच्छी पोस्टिंग भी पाते रहे. सूत्रों के अनुसार, पहली लिस्ट में 34 अधिकारी शामिल हैं, जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में तैनात हैं.

09:30 AM असम के गोलाघाट में नागा उपद्रवियों ने की फायरिंग
मंगलवार को भारी तनाव के बाद नागा उपद्रवियों ने एक बार फिर गोलाघाट जिले में फायरिंग की है. पिछले हफ्ते नगालैंड के हथियारबंद समूहों ने असम में नौ लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद असम के गोलाघाट जिले के सात गांवों के करीब 10 हजार लोग अपना घर छोड़कर भाग गए. 12 अगस्त से सुलग रहे तनाव ने मंगलवार को विस्फोटक रूप ले लिया. असम की पुलिस ने लोगों पर फायरिंग की. इससे पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया. मंगलवार की फायरिंग के लिए असम सरकार ने दो पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड किया.

09:15 AM बाढ़ पीड़ि‍त क्षेत्र की बजाय लॉयन सफारी में व्‍यस्‍त यूपी सीएम: बीजेपी
बीजेपी नेता वीबी पाठक का अखिलेश यादव पर साधा निशाना. कहा- बाढ़ पीड़ि‍त क्षेत्रों का दौरा करने की बजाय लॉयन सफारी में व्‍यस्‍त हैं यूपी के मुख्‍यमंत्री.

09:00 AM जम्‍मू-कश्‍मीर: मेंढर के हमीरपुर में पाक ने किया सीजफायर का उल्‍लंघन
जम्‍मू-कश्‍मीर: मेंढर के हमीरपुर में पाक ने किया सीजफायर का उल्‍लंघन. 12 घंटे की शांति के बाद सीमा पर पाक की ओर से फिर गोलीबारी. भारतीय सेना ने जबावी कार्रवाई की गई.

08:40 AM कांग्रेसी 'ठंडा करके खाओ' की नीति अपनाते हैं: उद्धव ठाकरे
शिवसेना ने सोनिया गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना, उद्धव ठाकरे ने सामना में लिखा- कांग्रेसी 'ठंडा करके खाओ' की नीति अपनाते हैं. कांग्रेस की फिरंगी अध्‍यक्षा सोनिया गांधी के नेतृत्‍व में कांग्रेस भयंकर गश की शिकार है. किसी में दम नहीं कि फिरंगी अध्‍यक्षा के समक्ष सत्‍य बयानी कर सके.

गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
तस्वीरों में देखिए बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों को, जिनसे जुड़े रहस्यों ने उन्हें दर्शकों के बीच और भी लोकप्रिय बना दिया...

राशिफल: पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
हर मोड़ पर तकदीर निभाती है अहम रोल. एस्ट्रो एक्सपर्ट से जानें किस्मत का लेखा-जोखा. जानिए कैसा रहेगा आपका बुधवार... 

08:05 AM असम: चिरांग में 5 आतंकी ढेर
असम के चिरांग में सुरक्षाबल-पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर.

7:34 AM मशहूर योगगुरु बीकेएस अय्यंगार का निधन
मशहूर योगगुरु बीकेएस अय्यांगर का पुणे के अस्पताल में 96 साल की उम्र में निधन हो गया. अय्यांगर लंबे वक्त से किडनी की समस्या से पीड़ित थे.

7:27 AM आज से वाराणसी में खुलेगा PM मोदी का दफ्तर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से वाराणसी में संसदीय कार्यालय खुल जाएगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसको लेकर काफी जोरदार तैयारी की है.

7:01 AM कालाधन मामला: आज आ सकती है SIT की एटीआर रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कालेधन पर SIT गठित की थी. कालेधन पर बनी एसआईटी आज सुप्रीम कोर्ट को सौंप सकती है. 2 महीने तक एसआईटी ने जांच करने के बाद एटीआर रिपोर्ट तैयार की है.

6:45AM वडोदरा: 3 साल की बच्ची से उसके चाचा ने किया रेप
वडोदरा वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में एक गांव में 3 साल की एक बच्ची से उसके चाचा ने कथित तौर पर बलात्कार किया. जवाहरनगर पुलिस थाने के निरीक्षक पी एम वासवा ने बताया कि घटना सोमवार की रात हुई और इसका पता आज सुबह तब चला जब बच्ची के पिता ने घर पर देखा कि बच्ची को बैठने में बहुत मुश्किल हो रही है.

6:26AM नोएडा में सड़क हादसों में 5 की मौत
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए. एक कैंटर में चालक और क्लीनर सहित आठ लोग मंगलवार रात नोएडा से आ रहे थे तभी एफएनजी के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर अचानक एक ट्रक कैंटर के सामने आ गया और ब्रेक लगाने पड़े. पुलिस ने बताया कि कैंटर ट्रक से टकरा गया और सड़क पर पलट गया. हादसे में संजय, रूप सिंह, रामकेश और छह महीने की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

6:00AM शरीफ के इस्तीफा ने देने पर मेरे पास नया प्लान: इमरान खान
तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान इस्लामाद के रेड जोन के पास अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इमरान ने कहा है, अगर शरीफ इस्तीफा नहीं देते हैं, तो ऐसी स्थिति में मेरे पास शरीफ के लिए नया प्लान है. इससे पहले इमरान ने कहा था कि वो बुधवार शाम 8 बजे तक शरीफ के इस्तीफा दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं. अगर शरीफ ने इस्तीफा नहीं दिया तो वो पीएम आवास की तरफ बढ़ेंगे.

5:18 AM सरकारी इमारतों पर कब्जा हमारा उद्देश्य नहीं: कादरी
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे के लिए किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में पाकिस्तानी नेता ताहिर-उल-कादरी ने कहा, हमारा उद्देश्य सरकारी इमारतों पर कब्जा करना नहीं है. हम बस यह चाहते हैं कि नवाज शरीफ इस्तीफा दें.

4:40 AM नवाज शरीफ के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा धरना: इमरान खान
पाकिस्तान की राजनीतिक गलियों में माहौल काफी गर्म है. इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ ने इस्लामाबाद के रेड जोन की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है. इमरान खान ने कहा है कि बुधवार शाम 8 बजे तक शरीफ ने अगर इस्तीफा नहीं दिया तो वो पीएम आवास की तरफ बढ़ेंगे.

4:00 AM इंजन में खराबी की वजह से एयरइंडिया का विमान लौटा
एयरइंडिया की दुबई जा रही उड़ान इंजन में खराबी का पता चलने के बाद मंगलवार रात वापस आ गई. इसमें 186 मुसाफिर सवार थे. हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा कि सारे मुसाफिर और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि विमान को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरनी थी लेकिन जब यह रनवे पर था तो इसमें तकनीक खराबी का पता चला जिसे बाद में ठीक कर लिया गया. इस वजह से विमान शाम 7 बजकर 43 मिनट पर रवाना हुआ.

3:22 AM धौलपुर: शव बदलने पर परिजनों का हंगामा
धौलपुर जिले के सदर अस्पताल के मुर्दाघर में दो मृतकों के शव बदलने से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने जुलूस निकाला, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने अपर जिलाधिकारी शिवचरण मीणा की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम से पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर लोगों का गुस्सा शांत हो सका. दो दिन पूर्व चंबल पुलिया पर से गिरे एक ट्क के चालक तथा खलासी की मौत हो गई थी. शवों की पहचान के लिए उन्हें सदर अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया था.

2:42 AM मेरठ: जैन मन्दिर से चोरी की गई मूर्ति बरामद
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की हस्तिनापुर पुलिस ने प्राचीन मन्दिरों से कीमती मूर्तियां चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर हस्तिनापुर प्राचीन जैन मन्दिर से चोरी की गई शांतिनाथ महाराज की मूर्ति बरामद की है. एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम वसीम है और वह मेरठ के गढ़सोना का रहने वाला है.

2:00 AM लातेहार से जोनल कमांडर समेत दो नक्सली गिरफ्तार
झारखंड के लातेहार जिले से पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के एक जोनल कमांडर रवींद्र यादव समेत दो नक्सलियों को धर दबोचा. लातेहार के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में छापा मार कर पुलिस ने तड़के रवींद्र और उसके साथी लवतेश गंजू को कुरियमखुर्द गांव से धर दबोचा. उनके पास से कुछ हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है.

1:28AM पाकिस्तानी PM नवाज शरीफ नहीं देंगे इस्तीफा: सूत्र
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने नवाज शरीफ के इस्तीफे को लेकर प्रदर्शन तेज कर दिया है. इमरान ने शरीफ को इस्तीफा देने के लिए बुधवार शाम आठ बजे तक का समय दिया है. इस बीच पाकिस्तानी सूत्रों के मुताबिक, नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं देंगे.

12:52 AM कल शाम तक देंगे धरना: इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना दे रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान इस्लामाबाद के रेड जोन यानी निषिद्ध क्षेत्र की तरफ मार्च करने की घोषणा को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को रेड जोन की सुरक्षा सेना को सौंप दी. इमरान ने कहा है कि शरीफ के इस्तीफे के लिए हम कल शाम तक धरना देंगे. अगर प्रधानमंत्री शरीफ ने इस्तीफा नहीं दिया तो पीएम आवास की तरफ कूच किया जाएगा.

12:13AM गाजियाबाद में चार लोगों को गोली मारी
गाजियाबाद के इंदिरापुरी कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते आज दो व्यक्ति एक घर में घुसे और गोलियां चलाईं जिससे चार लोग घायल हो गए.

12:05AM राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 26 मामले: एसडीएमसी रिपोर्ट
दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा आज जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 25 से अधिक मामले सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement