Advertisement

25 जनवरी, 2017: दिन भर की सभी बड़ी खबरें एकसाथ

आज देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ खास, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने देश को क्या दिया संदेश, संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच हुए कौन से समझौते और पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव को लेकर क्या है राजनीतिक दलों की आगे की रणनीति, जानने के लिए पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें एकसाथ.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अबू धाबी के युवराज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अबू धाबी के युवराज
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

11:01 PM बिहार: दरभंगा जेल में डीएम और एसएसपी का छापा, प्रतिबंधित सामान बरामद
छापेमारी में 12 मोबाइल, चाकू, 13500 रुपये नगद और नशीली वस्तुएं बरामद, सेल में दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के अभियुक्त संतोष झा और मुकेश पाठक और उनके गुर्गे हैं बंद

10:34 PM राउरकेला स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 6 लोगों की हालत नाजुक
ब्लास्ट फर्नेस फटने से हुआ गैस रिसाव. छह मजदूर 25 फीट की ऊंचाई से गिरे, हालात गंभीर. राउरकेला आईजीएच के आईसीयू में भर्ती कराए गए हैं ये मजदूर. अस्पताल के बाहर मजदूर संघ का हंगामा.

Advertisement

10:24 PM हरियाणा में रोहतक और आसपास के इलाकों में हो रही तेज बारिश

09:25 PM रामपुर खास से अराधना मिश्रा होंगी कांग्रेस उम्मीदवार

09:23 PM कानपुर कैंट से सोहेल अंसारी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे

09:21 PM कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए नई लिस्ट जारी की

09:15 PM SEBI ने विजय माल्या को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने पर रोक लगाई

07:55 PM जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी

07:40 PM हर हफ्ते 2 लाख कैश निकालें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने रिजर्व बैंक से कहा, विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को हर हफ्ते कैश निकालने की लिमिट बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक की जाए.

07:24 PM NHRC ने केरल सरकार और राज्य पुलिस को नोटिस जारी किया
केरल में आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले और उनकी हत्या की खबरों पर सख्त हुआ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

Advertisement

07:22 PM डायरेक्ट ट्रांसफर से पारदर्शिता बढ़ी है, पैसा सही हाथों में पहुंचा है: प्रणब मुखर्जी

07:15 PM देश के नाम संबोधन में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- नोटबंदी के अच्छे नतीजे होंगे
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित कर रहे हैं राष्ट्रपति

06:39 PM मुंबई के इनफिनिटी मॉल को उड़ाने की धमकी देने वाला मेरठ से गिरफ्तार

06:36 PM विनय कटियार के बयान पर संगठन मंत्री रामलाल ने पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई

05:41 PM राष्ट्रीय महिला आयोग ने विवादित बयान मामले में शरद यादव को नोटिस जारी किया
जदयू नेता ने कहा था कि देश में वोट की इज्जत बेटी की इज्जत से बढ़कर है. आयोग ने 24 घंटे के भीतर मांगा है जवाब

05:09 PM सुंदर लाल पटवा और पी ए संगमा को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा

05:07 PM शरद पवार और मुरली मनोहर जोशी को मिलेगा पद्म विभूषण

05:05 PM भारत सरकार ने पद्म विभूषण पुरस्कारों की घोषणा की

04:40 PM पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन दोगुना करने का किया वादा.

04:27 PM यूपी एटीएस ने अंतर्राष्ट्रीय कॉल रैकेट का पर्दाफाश किया
सेना के अफसरों को कुछ भारतीय नंबरों से फोन कर हो रही थी जासूसी की साजिश.सेना की सूचना पर एटीएस ने शुरू की जांच, बड़ा रैकेट सामने आया

Advertisement

04:17 PM दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय के ई मेल पर मिली धमकी, दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के पास भेजी शिकायत

04:14 PM सेंसेक्स में 332.56 अंकों की उछाल, निफ्टी 8602.75 पर बंद
27,708.14 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 126.95 अंकों की उछाल

3:27 PM लखनऊ: टिकट आवंटन से नाराज BJP कार्यकर्ताओं का पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

3:10 PM आगरा विधानसभा सीट से 95 साल की महिला ने भरा नामांकन

2:58 PM सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत 27 जनवरी को करेगी सुनवाई

2:40 PM महाराष्ट्र के सांगली में बैलगाड़ियों की रेस के समर्थन में प्रदर्शन

2: 17 PM उत्तराखंड चुनाव: नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर BJP के स्टार प्रचारकों में शामिल

2:02 PM गंगा प्रदूषण पर NGT का सवाल: क्या प्रदूषण फैलाने वाली गंदी नालियों को बंद करना मुमकिन है?

01:27 PM 2016 के लिए पद्मश्री पुरस्कारों का ऐलान हुआ- संजीव कपूर, दीपा मलिक लिस्ट में शामिल

01:20 PM भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ाने रद्द

1:13 PM 84 सिख दंगे: सज्जन कुमार की जमानत के खिलाफ SIT ने HC में दायर की याचिका

Advertisement

1:00 PM अखिलेश के बुलाने पर भी यूपी में प्रचार नहीं करेंगे नीतीश कुमार: केसी त्यागी

12:50 PM आम बजट में टैक्स छूट की सीमा बढ़ा सकती है सरकार: सूत्र

12:45 PM यूपी ATS ने ISI के फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश

12:37 PM कश्मीर: सोनमर्ग में आए बर्फीले तूफान में 4 लोग लापता, एक जवान की मौत

12:28 PM अच्छे दिन वालों ने लोगों को लाइनों में लगाया: अखिलेश यादव

 

12:21 PM यूपी: बिजनौर में रोडवेज बस अड्डे के पास मोर्टार शेल मिला, जांच शुरू

12:10 PM यूपी: लखीमपुर में अखिलेश यादव कर रहे हैं चुनावी सभा को संबोधित

11:55 AM दिल्ली: PM मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मिलने पहुंचे अबु धाबी के प्रिंस

 

11:50 AM कुपवाड़ा: तुलैल में आए बर्फीले तूफान में 4 लोग दबे, राहत कार्य जारी

11:46 AM राष्ट्रीय महिला आयोग ने बेटी वाले बयान पर जेडीयू नेता शरद यादव को भेजा नोटिस

11:40 AM MP: सेना में भर्ती के लिए गए 13 लोगों ने किया हंगामा, हिरासत में लिए गए
मध्य प्रदेश से सेना में भर्ती के लिए गए 13 लोगों ने जबलपुर-अटारी एक्सप्रेस में किया हंगामा, चेन खेंची. रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया.

11:35 AM उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी जेडीयू

Advertisement

11:30 AM सलमान खान काला हिरण केस: जोधपुर कोर्ट में 27 जनवरी तक टली सुनवाई

11:25 AM AAP नेता जाने लें हमारे कार्यकर्ताओं ने चुड़िया नहीं पहनी: प्रकाश सिंह बादल

11:16 AM सेना प्रमुख बिपिन रावत सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेने मणिपुर जाएंगे

11:06 AM मैंने बिल्कुल गलत नहीं कहा, जैसे बेटी से प्यार करते हैं देश से भी करें: शरद यादव

10:55 AM जलीकट्टू मामला: भारत के पशु कल्याण बोर्ड की ओर से दायर सभी याचिकाएं सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

10:50 AM दिल्ली: अबु धाबी के प्रिंस ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

 

10:45 AM भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद

10:40 AM दिल्ली: PM मोदी और राष्ट्रपति मुखर्जी ने अबु धाबी के प्रिंस का औपचारिक स्वागत किया

 

10:32 AM छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान को सहयोगी ने मारी गोली

10:19 AM 129 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 27504 पर पहुंचा

10:00 AM हिमाचल प्रदेश: किन्नौर, लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी

9:45 AM डॉलर के मुकाबले रूपये में 4 पैसे की गिरावट

9:34 AM नेशनल वोटर्स डे पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

09:10 AM जम्मू कश्मीर के राजौरी में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल

 

09:00 AM नेशनल वोटर्स डे पर पीएम मोदी ने दी सभी देशवासियों को बधाई

Advertisement

 

08:45 AM कोलकाता एयरपोर्ट पर बंगलादेशी नागरिक से विदेशी मुद्रा में 98 लाख रुपये बरामद

08:25 AM पंजाब चुनाव: राजनाथ सिंह आज तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

08:15 AM मोदी ने ट्रंप को कहा- द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए हम मिलकर काम करेंगे

 

08:04 AM जम्मू के कटरा में गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट की घोषणा

07:33 AM 68वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति देश को करेंगे संबोधित

06:32 AM संयुक्त राष्ट्र के अगली दूत बनेंगी भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली

 

05:57 AM सदा जेल केस: कैदियों के फरार होने की कोशिश नाकाम, काबू में हैं हालात

 

04:50 AM आर्थिक और रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे भारत-अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री ने बातचीत में दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षात्मक सहयोग को मजबूत करने पर बल दिया.

03:40 AM अपनी पाइपें और पाइपलाइन खुद बनाएगा अमेरिका: ट्रंप

02:57 AM निर्वासित तिब्बती सरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से समर्थन की उम्मीद
नये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ-ग्रहण के बाद बधाई देते हुए निर्वासित तिब्बती सरकार ने आशा जताई है कि वह तिब्बत के मुद्दे को हल करने के लिए चीन-तिब्बत वार्ता को फिर से आरंभ करने के लिहाज से चीन पर दबाव डालेंगे.

Advertisement

02:08 AM सुषमा ने यमन सीमा पर फंसे भारतीय को बचाने का आश्वासन दिया
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संघर्ष प्रभावित यमन के पास एक सीमा पर कथित तौर पर फंसे एक भारतीय नागरिक की मदद का आश्वासन दिया.

01:30 AM गोवा: सदा जेल में 45 कैदियों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, भागने की कोशिश
सदा उप जेल के करीब 45 कैदियों ने कथित तौर पर जेल अधिकारियों पर हमला कर दिया और फिर भागने की कोशिश की, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वास्को के पास स्थित जेल में पहुंचे.

 

01:00 AM इराकी प्रधानमंत्री की घोषणा, पूर्वी मोसुल पूरी तरह ISIS मुक्त
इराक के प्रधानमंत्री ने पूर्वी मोसुल शहर को इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों से पूरी तरह मुक्त घोषित किया.

12:35 AM अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बात की: व्हाइट हाउस

12:33 AM पंजाब में शुक्रवार से 3 दिन तक प्रचार करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के कुछ महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

12:05 AM राहुल द्रविड़ को बैंगलोर यूनिवर्सिटी डॉक्टरेट की उपाधि देगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement