Advertisement

27 दिसंबर 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ दिनभर में. जानने के लिए पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

27 दिसंबर 2015: दिनभर की बड़ी खबरें 27 दिसंबर 2015: दिनभर की बड़ी खबरें
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

11:25 PM रिलायंस जियो ने कर्मचारियों के लिए 4 जी सेवा शुरू की

11:15 PM नवाज शरीफ ने नवासी के दावते वलीमा में मोदी से उपहार में मिली पगड़ी पहनी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज अपनी नवासी के दावते वलीमा में अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से उपहार में मिली गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी.

11:01 PM दरभंगा इंजीनियर हत्या कांड: हिरासत में लिए गए एक शख्स का हत्यारों से संबंध

Advertisement

10:45 PM कीर्ति आजाद कल सुबह DDCA मामले पर PC कर जवाब देंगे

10:35 PM UP : ठंड से पोस्टमास्टर की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जगदरा निवासी व पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत अखिलेश्वर सिंह (55) की ठंड के कारण मौत हो गई.

10:15 PM टीवी अदाकारा से पैसे ऐंठने की कोशिश में किशोर गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने 16 वर्षीय एक किशोर को एक टीवी अदाकारा का ईमेल और सोशल नेटवर्किंग साइट्स से संबंधित अन्य निजी अकाउंट को कथित तौर पर हैक करने, ब्लैकमेल करके पैसों की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

09:50 PM चीन ने आतंकवाद रोधी सख्त कानून पारित किया
चीन ने सुरक्षा एजेंसियों को अत्यधिक शक्ति देने वाले अपने प्रथम आतंकवाद रोधी कानून को पारित किया है सेना को आतंकवाद रोधी अभियानों पर अन्य देशों में कार्रवाई करने की इजाजत देता है. साथ ही, प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए यह आवश्यक किया गया है कि वे ‘इनक्रिप्शन’ जैसी संवेदनशील जानकारियां सरकार को दें.

Advertisement

09:30 PM दिल्ली के कुछ इलाकों में कल रहेगी पानी की दिक्कत

09:18 PM दरभंगा इंजीनियरों की हत्या: अभी तक कुल 12 हिरासत में
दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को और हिरासत में लिया है. अभी तक कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.

08:57 PM पीएम जो शाबाशी दिए हमको अच्छा लगा: दिलीप सिंह
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान दिलीप सिंह के काम की तारीफ की थी. इसी पर दिलीप सिंह ने कहा कि पीएम जो शाबाशी दिए हमको अच्छा लगा.

 

08:30 PM बिहार: इंजीनियर हत्या कांड छह हिरासत में लिए गए, थाना प्रभारी निलंबित
बिहार के दरभंगा जिला के बहेरी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के दो अभियंताओं की कल गोली मारकर हत्या करने के मामले में छह लोगों को हिरासत में लिए जाने और बेहरी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिये जाने के साथ विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के महानिरीक्षक सुशील खोपडे ने आज दरभंगा पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.

08:05 PM इंदौर में 15,000 से ज्यादा लोगों ने साइकिल चलाकर बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

‘इंदौर साइक्लोथॉन’ के पहले संस्करण के तहत आज 15,000 से ज्यादा लोगों ने साइकिल चलाकर दक्षिण अफ्रीका में बनाये गये विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और नया कीर्तिमान कायम किया. इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन के आयोजित कार्यक्रम में हुए इस कारनामे को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्ज ने आधिकारिक मान्यता दी है.

 

Advertisement

07:42 PM राजस्थान: ATS ने पोखरण से पूर्व आर्मी ऑफिसर को हिरासत में लिया
राजस्थान एटीएस ने पोखरण से पूर्व आर्मी ऑफिसर को हिरासत में लिया है. पूछताछ जारी है.

07:35 PM जम्मू: पुंछ इलाके में 5 किलो विस्फोटक बरामद
जम्मू के पुंछ इलाके सेना के बम निरोधक दस्ता ने 5 किलो विस्फोटक बरामद किया है. बड़ हादसा टला. प्रेशर कुकर में रखा था डिवाइस.

07:24 PM लालू की पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिंड़े
लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के कार्यकर्ता आपस में भिंड़ गए. पार्टी के आंतरिक चुनावों के दौरान भिड़े कार्यकर्ता.

07:00 PM इटावा: सिगनल ठीक कर रहे दो इंजीनियरों की मौत

06:50 PM इटावा: ट्रेन से कटकर दो इंजीनियरों की मौत
इटावा: ट्रेन से कटकर दो इंजीनियरों की मौत, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति से टकराकर हुई मौत

06:41 PM बीजेपी ने माधव के बयान से किया किनारा, कहा यह उनका निजी विचार

06:36 PM नेपाल: पुलिस से झड़प में मधेसी नेता समेत 15 घायल

06:11 PM राजस्थान ATS ने पूर्व सैनिक को किया जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

06:01 PM यूपी पुलिस अकर्मण्य है: विजय बहादुर, BJP
यूपी में चुनावी रंजिश में रेप और आत्महत्या की वारदात पर बोले बीजेपी नेता विजय बहादुर- यूपी पुलिस निठल्ली है

05:48 PM राम माधव के बयान पर बोले ओवैसी- संघ के नेता पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं

Advertisement

05:38 PM खाद्य पदार्थों पर सिर्फ एक्सापाइरी डेट हो, बेस्ट बिफोर नहीं: पासवान

05:28 PM भारतीय मुसलमान अपने बच्चों को गलत राह पर नहीं जाने देता: राजनाथ सिंह

05:18 PM भारत की संस्कृति में ISIS नहीं पनप पाएगा: राजनाथ सिंह

05:10 PM मनीष तिवारी को कभी चाय पर मैं समझाऊंगा कि नोबेल कैसे मिलता है: एम जे अकबर

05:07 PM अगर जेटली का नाम रिपोर्ट में नहीं है तो वो जांच से भाग क्यों रहे हैं: आशुतोष

04:55 PM बस्सी रिटायरमेंट की उम्र में हैं और बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं: आशुतोष

04:49 PM हम भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हैं और BJP भ्रष्टाचारियों को बचाती है: केजरीवाल

 

04:40 PM पाक आर्मी चीफ तालिबान से बात शुरू करने अफगानिस्तान पहुंचे

04:30 PM ऑड-ईवन पर बोले बस्सी- लोगों को बेवजह परेशान करना मकसद नहीं

04:23 PM वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगे केजरीवाल: एम जे अकबर

04:17 PM केजरीवाल और कांग्रेस ने जेटली पर झूठे आरोप लगाकर तमाशा खड़ा किया: एम जे अकबर

04:10 PM AAP सरकार को माफी मांगनी चाहिए: एम जे अकबर

04:00 PM DDCA पर AAP सरकार की रिपोर्ट में जेटली का नाम नहीं है: एम जे अकबर

03:43 PM खुदरा व्यापारियों से मिले केजरीवाल, कहा- नहीं खत्म होने देंगे व्यापार

Advertisement

03:34 PM ICC ने पाकिस्तानी खिलाड़ी यासिर शाह को किया सस्पेंड

 

03:12 PM देश के भले के लिए नरेंद्र मोदी को हटाएं: सीताराम येचुरी

 

02:36 PM तेलंगाना: यज्ञ के दौरान आग लगना दुर्भाग्यपूर्ण, कोई घायल नहीं: केटी राव

 

02:21 PM कानपुर: विकलांग लोगों ने पीएम की 'मन की बात' पर मनाया जश्न

 

01:56 PM तेलंगाना: 'आयुथ चंडी महायज्ञ' के पंडाल में लगी आग पर पाया गया काबू

 

01:51 PM तेलंगाना: 'आयुथ चंडी महायज्ञ' के पंडाल में लगी आग

 

01:39 PM UP: सैफई महोत्सव में आज भी नहीं आए CM अखिलेश
इटावा में चल रहे सैफई महोत्सव में IGCL(इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग) के उद्घाटन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं पहुंचे. बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव ने उद्घाटन किया.

01:24 PM दिल्ली: 5 साल की बच्ची से रेप, 70 साल के बुजुर्ग पर आरोप
दिल्ली के अंबेडकर नगर में 70 साल के बुजुर्ग मकानमालिक ने किरायेदार की 5 साल की बच्ची से रेप किया. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

12:57 PM महाराष्ट्र: वाडा बंदरगाह पर मछुआरों की झोपड़ियों में आग
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में वाडा बंदरगाह पर मछुआरों की झोपड़ियों में आग लग गई. सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही है.

12:40 PM 'मन की बात' राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, सभी बने भागीदार: मनीष तिवारी

Advertisement

 

12:04 PM आधार योजना कांग्रेस ने की थी लॉन्च, अब मोदी ले रहें क्रेडिट: संजय निरुपम

 

11:50 AM 26 जनवरी से पहले 'कर्तव्य' पर पीएम से साझा करें अपने विचार

 

11:32 AM ‘डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम’ सफलतापूर्वक लागू: PM
‘डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम’ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिल गया है, अब ये सफलतापूर्वक लागू कर दी गई है.

11:30 AM 16 जनवरी को स्टार्ट अप इंडिया का एक्शन प्लान: PM

11:28 AM 26 जनवरी पर महापुरुषों की प्रतिमा साफ करें: PM

 

11:21 AM 'विकलांग' की जगह 'दिव्यांग' शब्द का इस्तेमाल हो: PM
पीएम मोदी ने अपील की है कि 'विकलांग' की जगह 'दिव्यांग' शब्द का इस्तेमाल किया जाए.

11:18 AM मन की बात: पीएम ने नरेंद्र मोदी एप पर युवाओं मांगा सुझाव

11:14 AM मन की बात: स्वच्छ भारत की छवि बनानी होगी- पीएम
साल 2015 के आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हमें स्वच्छ भारत की छवि बनानी होगी.

11:01 AM मन की बात: PM मोदी ने नए साल की बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने साल की आखिरी मन की बात में देश के लोगों को क्रिसमस और नए साल की बधाई दी.

10:52 AM दिल्ली: गीता कॉलोनी में फायरिंग, 3 बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली के गीता कॉलोनी में बिल्डर से 2 लाख की फिरौती लेने आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

10:34 AM PM मोदी को पाकिस्तान जाने से पहले होमवर्क करना चाहिए था: JDU
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान जाने से पहले पूरा होमवर्क करना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा कि मन की बात में पीएम सिर्फ अपनी बात करेंगे या गरीबों की भी सुनेंगे.

10:19 AM बिहार: सीतामढ़ी में एक शख्स ने खुलेआम की फायरिंग
बिहार के सीतामढ़ी में एक अज्ञात शख्स ने खुलेआम एक क्लिनि‍क पर खुलेआम गोलीबारी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10:16 AM कर्नाटक: गुलबर्ग में विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

 

09:51 AM नेपाल: मधेसी नेता राजेंद्र महतो पुलिस के साथ झड़प में घायल

 

09:33 AM दरभंगा: इंजीनियर हत्या केस में बहेरा पुलिस स्टेशन के SHO बर्खास्त

 

08:56 AM तेलंगाना: विधान परिषद की 6 सीटों पर वोटिंग शुरू
तेलंगाना: विधान परिषद की 6 सीटों पर वोटिंग शुरू

08:35 AM दिल्ली: उत्तर नगर में पेड़ से लटका मिला इंजीनियर स्टूडेंट का शव
पश्चिम दिल्ली के उत्तर नगर में एक पार्क में इंजीनियरिंग स्टूडेंट का शव आज पेड़ से लटका हुआ मिला. बाद में पता चला कि ये लड़का दिल्ली पुलिस के एएसआई का बेटा है.

08:24 AM 50 के हुए सलमान, घर के बाहर लगा फैंस का जमावड़ा

 

08:00 AM पीएम मोदी आज रेडियो पर सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात'

 

07:48 AM जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

07:36 AM बिहार: एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मार कर हत्या

 

06:45 AM दिल्ली: इंजीनियरिंग के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला
पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में स्थित एक पार्क में एक पेड़ से 20 साल के एक इंजीनियरिंग छात्र का शव लटका पाया गया. युवक दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक का बेटा था.

05:55 AM अमेठी में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
नेशनल हाइवे के इलाहाबाद-फैजाबाद हिस्से में एक मोटरसाइकिल की ट्रक के साथ टक्कर होने पर उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. पीपरपुर के थाना प्रभारी जे पी यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ जिले के कोहरौर गांव के रहने वाले बृजलाल (35) और अनुज चौरसिया (25) के तौर पर हुई.

05:03 AM UP: 45 शीशी अर्जिनिया शराब के साथ नवनिर्वाचित प्रधान गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में फेफना थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में एसपी के निर्देश पर फेफना पुलिस ने छापा मारकर नवनिर्वाचित प्रधान को 45 शीशी बिहार निर्मित अर्जिनिया शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

04:00 AM प्रीमियर बैडमिंटन लीग के ब्रांड अंबेसडर बने अक्षय कुमार
स्टार अभिनेता अक्षय कुमार बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट 'प्रीमियर बैडमिंटन लीग' (पीबीएल) से बतौर ब्रांड एंबेसडर जुड़ गए हैं.

03:03 AM हत्या के मामले में नामजद 3 आरोपी गिरफ्तार
प्रधानी चुनाव के चलते लखनऊ के मड़ियांव इलाके में 20 दिसंबर की रात मुस्तफा नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

02:02 AM चिकित्सकों को सम-विषम फार्मूले से बाहर रखें: आईएमए
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के वो बुजुर्ग जो अकेले गाड़ी चलाकर जाते हैं और काम पर जा रहे चिकित्सकों को दिल्ली सरकार के सम-विषम वाहन फार्मूले से बाहर रखा जाना चाहिए.

01:05 AM हफीज, अजहर बिना शर्त पाकिस्तान क्रिकेट कैंप में वापस लौटे
पाकिस्तान की वनडे कप्तान अजहर अली और टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज बिना शर्त लाहौर में चल रहे क्रिकेट कैंप से जुड़ने को तैयार हो गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने फिक्सिंग के दोषी पाए गए मोहम्मद आमिर को प्रतिबंध पूरा करने के बाद टीम में दोबारा शामिल करने के विरोध में गुरुवार को क्रिकेट फिटनेस शिविर का 'बहिष्कार' किया था.

12:03 AM जनवरी में भारत-PAK वार्ता से ज्यादा उम्मीद न करें: सरताज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों में सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि जनवरी में होने वाली भारत-PAK विदेश सचिव वार्ता से ज्यादा उम्मीद करना उचित नहीं होगा.

12:01 AM छोटा शकील ने दी छोटा राजन को मारने की धमकी
छोटा शकील ने दी छोटा राजन को मारने की धमकी दी है. जिसके कारण तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement