Advertisement

ये हैं 2018 के बेस्ट स्मार्टफोन जिन्होंने सेट किया ट्रेंड

कैमरा में मेगापिक्सल तेजी से बढ़ रहे हैं और अब 48 मेगापिक्सल वाले कैमरे के साथ भी स्मार्टफोन लॉन्च होंगे.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

साल 2018 में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. कुछ नई तकनीक भी आई हैं. कैमरे की संख्या लागातर बढ़ रही है. सैमसंग ने 4 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिए हैं. फिंगरप्रिंट स्कैनर अब डिस्प्ले के अंदर ही आ गया है. बिना नॉच वाली स्क्रीन आ गई है. 99 फीसदी बॉडी टू रेश्यो वाले स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए हैं. रैम भी ज्यादा से ज्यादा मिल रहे हैं.  वन प्लस ने 10GB रैम के साथ OnePlus 6T भी लॉन्च कर दिया है. इस लिस्ट में इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन्स हैं जिनकी खासियत इन्हें इस साल का बेहतर डिवाइस बनाती हैं.

Advertisement

Google Pixel 3/Pixel 3 XL – फोटॉग्रफी के शौकीनों के लिए इससे बेहतर इस साल कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं हो सकता है. इसके मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं -  कॉलिंग डिस्प्ले, वायरलेस फास्ट चार्जिंग, Duplex फीचर, नाइट साइट, बेहतर जूम, सेल्फी के डुअल कैमरा और ऑटो सेल्फी. इसके अलावा इसकी तमाम खासियत के बारे में आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

iPhone XS Max – इसे परफॉर्मेंस का किंग कहा जा सकता है. फास्ट प्रोसेसर, बेहतर डिजाइन और शानदार डिस्प्ले इसे खास बनाती है. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑग्मेंटेड रिललिटी बेस्ड दिए गए फीचर्स इसे नंबर-1 बनाते हैं. इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Galaxy Note 9 – प्रोडक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, प्रोफेशनल यूज के लिए या फिर ऑफिस में प्रेजेंटेशन के लिए तो आपको इससे बेहतर स्मार्टफोन नहीं मिल सकता है. नोट सीरीज की खासियत एस पेन यानी स्टाइलस रही है और इस बार ब्लूटूथ वाला स्टाइलस दिया गया है जो एक रिमोट के तौर पर भी काम करता है. इसे क्लिक करके स्क्रीन मिररिंग के तहत स्लाइड शो चला सकते हैं या चाहें तो इससे सेल्फी भी क्लिक ककर सकते हैं. इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement
Galaxy S9 - एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गैलेक्सी की फ्लैगशिप सीरीज काफी पॉपुलर है. कर्व्ड डिस्प्ले में इस स्मार्टफोन का कोई तोड़ नहीं है. डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग ने इसमें बेस्ट ओलेड पैनल यूज किया है. इसके स्पेसिफिकेशन हाई एंड हैं, इसलिए परफॉर्मेंस में लैग का कोई सवाल ही नहीं है. इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

OnePlus 6T – ऐसी कीमत जो आपकी जेब पर ज्यादा भार न डाले और आपके स्मार्टफोन में वो तमाम खूबियां मिलें जो सबसे महंगे फोन में हो तो आपके लिए OnePlus 6T है. इसमें हाई एंड प्रोसेसर है, ज्यादा रैम है, बड़ी बैटरी है और बेहतर कैमरा. इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ इसकी स्क्रीन पहले से ज्यादा बेहतर है. डिजाइन भी काफी प्रीमियम है. टेस्टिंग के दौरान इस स्मार्टफोन ने दमदार परफॉर्मेंस दिया है.  इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Huawei Mate 20 Pro – इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और कैमरा जर्मन ऑप्टिक्स ब्रांड LEICA का है. शानदार फोटॉग्रफी होती है और इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. तीनों कैमरों की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 40-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस वाला है, जिसका अपर्चर f/1.8 है. सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं, आखिरी कैमरे की बात करें तो ये 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस वाला है, जिसका अपर्चर f/2.4 है. इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement

Xiaomi Poco F1 – चीनी स्मार्टफोन मेकर का ये स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में लॉन्च हुआ. यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है. हाल ही में इसकी कीमते कम हुई हैं इसलिए यह डील आपके लिए बेहतर है. इसके लगभग सभी स्पेसिपिकेशन्स किसी महंगे डिवाइस से कम नहीं हैं, लेकिन कीमत आपके बजट में है. इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Vivo NEX – इस स्मार्टफोन ने इस साल कस्टमर्स को कुछ अलग दिया है. पहला ये कि इस स्मार्टफोन में बिना नॉच के फुल व्यू डिस्प्ले दी गई यानी कोई बेजल नहीं. यहां तक कि इसमें पॉप अप सेल्पी कैमरा दिया गया, ताकि डिस्प्ले पर कैमरे के लिए कोई स्पेस न ली जाए. बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप इसकी खासियतों में से एक हैं. फोटॉग्रफी भी इससे अच्छी होती है. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर इसी कंपनी ने सबसे पहले लाया और यह स्मार्टफोन शुरुआती चंद स्मार्टफोन में से एक है जिसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया. इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement