Advertisement

धोनी बिना IPL की कल्पना भी मुश्किल: सुनील गावस्कर

चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बिना इंडियन प्रीमियर लीग की कल्पना करना ही मुश्किल है, ऐसा मानना है पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का.

महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बिना इंडियन प्रीमियर लीग की कल्पना करना ही मुश्किल है, ऐसा मानना है पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का.

गावस्कर से जब पूछा गया कि धोनी के बिना आईपीएल कैसा होगा, 'यह काफी कठिन होगा. वैसे धोनी सिर्फ 34 साल का है और अभी उसके इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने में समय है. किसी भी सूरत में धोनी के बिना आईपीएल की कल्पना करना मुश्किल है.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की मनोदशा बहुत खराब होगी लेकिन इस फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि इसमें भारत के तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीश जुड़े हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि चेन्नई और राजस्थान के खिलाडि़यों की मनोदशा इस समय बहुत खराब होगी जिन्हें दूसरों के गुनाहों की सजा मिली है. लेकिन तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया है लिहाजा इसकी विश्वसनीयता पर सवाल नहीं किया जा सकता.'

गावस्कर ने कहा कि अगले आईपीएल में अभी आठ महीने का समय है लिहाजा बीसीसीआई के लिए दो नई टीमें तलाशना कठिन नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement