Advertisement

चीन में चलती टूरिस्ट बस में लगी आग, 35 लोगों की मौत

यिझांग काउंटी की सरकार की ओर से कहा गया कि बस में 55 लोग सवार थे. 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

रेलिंग से टकरा गई थी बस रेलिंग से टकरा गई थी बस
अंजलि कर्मकार
  • चांगशा,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

चीन के हुनान प्रांत में रविवार सुबह एक टूर बस में आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. यिझांग काउंटी की सरकार की ओर से कहा गया कि बस में 55 लोग सवार थे. 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

रेलिंग से टकरा गई थी बस
सरकार के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 10.20 बजे (स्थानीय समयानुसार) उस वक्त हुआ, जब बस यिझांग में एक राजमार्ग पर किनारे-किनारे लगी रेलिंग में भिड़ गई. इस टक्कर के बाद बस की ऑयल टंकी में रिसाव होने लगा, जिसके बाद बस आग की लपटों से घिर गई.

बचाव-राहत कार्य जारी
स्टेट काउंसलर और जन सुरक्षा मंत्री गुओ शेंगकुन ने घायलों को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करने, हादसे की वजह का पता लगाने और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement