Advertisement

करीब 45 हजार इनोवा रिकॉल करेगी टोयोटा

टोयोटा ने बुधवार को कहा कि वह एमयूवी इनोवा की फरवरी 2005 से दिसंबर 2008 के बीच बनी गई गाड़ि‍यों को रिकॉल करेगी. कंपनी के मुताबिक, वाहन के स्टीयरिंग में लगे सर्पिल केबल में कुछ दिक्‍कत आने के कारण वाहनों को रिकॉल किया जा रहा है.

aajtak.in
  • बैंगलोर,
  • 09 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

टोयोटा ने बुधवार को कहा कि वह एमयूवी इनोवा की फरवरी 2005 से दिसंबर 2008 के बीच बनी गई गाड़ि‍यों को रिकॉल करेगी. कंपनी के मुताबिक, वाहन के स्टीयरिंग में लगे सर्पिल केबल में कुछ दिक्‍कत आने के कारण वाहनों को रिकॉल किया जा रहा है.

कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘इस दिक्‍कत से ग्राहकों को समस्या की पहले से चेतावनी देने वाले एयरबैग चेतावनी लैंप में लगातार रोशनी रहती है. इसके अलावा ड्राइवर का एयरबैग बेकार भी हो सकता है.’

Advertisement

बयान में कहा गया, ‘इस समय टोयोटा रिप्लेसमेंट वाले हिस्से हासिल करने पर काम कर रही है. रिप्‍लेसमेंट के हिस्से मिल जाने के बाद आधिकारिक टोयोटा डीलर ग्राहकों से संपर्क करेंगे. कंपनी ने बताया कि इसकी मरम्मत लगभग एक घंटे में हो जाने की उम्मीद है.

यह रिकॉल कंपनी के वैश्विक प्रयोग का हिस्सा है. कंपनी ने 65.8 लाख वाहनों की मरम्मत की योजना बनाई है. यह वैश्विक वाहन उद्योग का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement