Advertisement

लो आ गई एंटी डैंड्रफ कंघी!

दुनिया में अजब-गजब घटनाएं होती रहती हैं. अब ट्रेड फेयर में एक ऐसी कंघी मिल रही है, जिससे डैन्ड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.

एंटी- डैंड्रफ कंघी एंटी- डैंड्रफ कंघी
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

प्रगति मैदान में चल रहे 36वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला शनिवार से आम पब्लिक के लिए ओपन हो चुका है. मेले में लोगों को यूनिक आइटम्स देखने और खरीदने का मौका मिलता है और यही इस मेले की खासियत है.

दिल्ली पवेलियन में एक यूनिक कंघी देखने को मिली जो एंटी डैंड्रफ है. यह कंघी अपने आप में काफी खास है क्योंकि यह कंघी नीम की लकड़ी से बनी है. नीम के एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुणों के कारण इस कंघी के इस्तेमाल से डैंड्रफ, स्कैल्प प्रॉब्लम और इचिंग की समस्यायों से निजात मिल जाती है.

Advertisement

आजमाइए ये उपाय और डैंड्रफ को कहिए हमेशा के लिए बाय-बाय
इस स्टाल पर कंघी खरीद रहे खरीददारों ने अपना अनुभव बताते हुए इस कंघी के गुणों की तारीफ की और बताया कि इस कंघी के इस्तेमाल से बालों का टूटना-झड़ना भी कम हो गया है और साथ ही डैन्ड्रफ पर भी असर पड़ता है.

हर साल ट्रेड फेयर में अपना स्टॉल लगाकर ये कंघी बेचने वाले दुकानदार धर्मेन्द्र कुमार का भी यही कहना है कि प्लास्टिक की कंघी से इलेक्ट्रिक चार्ज होता है जो बालों की जड़ो को कमजोर बनाता है. इसीलिए इस कंघी के इस्तेमाल से बालों की ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement