Advertisement

ट्रेड फेयर में लाखों की बिक रही हैं हैंडलूम साड़ियां

ट्रेड फेयर में हैंडलूम साड़ियां लोगों की पहली पसंद बनी हुी है. नोटबंदी के बावजूद भी लो लाखों रुपये की इन साड़ियों को खरीद रहे हैं.

हैंडलूम साड़ियां हैंडलूम साड़ियां
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

ट्रेड फेयर में हर राज्य के पवेलियन में उस राज्य की खासियत और खास तौर पर वहां का हैंडलूम वर्क लोगों को खूब पसंद आता है. अगर हैंडलूम साड़ियों की बात करें तो हर राज्य में वहां की हैंडलूम साड़ियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

यूपी पवेलियन में आजमगढ़ की हैंडलूम साड़ियों की कीमत लाखों रूपये की है. ये साड़ियां दिखने में बनारसी जैसा लुक देती हैं जिसकी वजह से इन्हें किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन पर पहना जा सकता है. हैंडलूम साड़ियों में कतान सिल्क की साड़ी 1 लाख 22 हजार की है. जो इस स्टॉल की सबसे महंगी साड़ी है. इस साड़ी को एक साथ 3 लोग 14 सूइयों की मदद से बनाते हैं और यह 2 से ढ़ाई महीने में बनकर तैयार होती है.

Advertisement

इसके अलावा क्रांति धागा से बनी जूट सिल्क की साड़ी 500 रूपये की है. ये साड़ी सबसे किफायती होने के बावजूद सूंदर और स्टाइलिश है. उपाड़ा सिल्क की साड़ी की कीमत 50 हजार है. इस साड़ी को पहली बार ड्राई क्लीन करवाने बाद खुद धो सकते हैं.

मॉश्चराइज सिल्क की साड़ी 2000 की हैं. ये साड़ी पूरी तरह सिल्क बेस में है, जिससे इसका लुक काफी क्लासी और एलिगेंट है. नोटबंदी के इस दौर में भी लोग लाखों की साड़ियां खरीद रहे हैं क्योंकि साल भर लोग इस मेले का इंतजार करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement