Advertisement

Delhi CM Swearing-in Ceremony: आज CM पद की शपथ लेंगे केजरीवाल, ये है ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi CM Arvind Kejriwal Oath Taking Ceremony: अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ट्रैफिक और सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है. पुलिसकर्मियों की तैनाती ट्रैफिक और सिक्योरिटी के मद्देनजर ही की गई है. ये इंतजाम सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लागू रहेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo-PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

  • आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिला प्रचंड बहुमत

दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत जीतने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ट्रैफिक और सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है. पुलिसकर्मियों की तैनाती ट्रैफिक और सिक्योरिटी के मद्देनजर ही की गई है. ये इंतजाम सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लागू रहेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 और बीजेपी को महज 8 सीटें मिलीं.

Advertisement

बसों की सामान्य पार्किंग के लिए माता सुंदरी रोड पॉवर हाउस, सिविक सेंटर के अंदर और पीछे की ओर जगह तय की गई है. इसी तरह वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट और समता स्थल के सर्विस रोड पर भी बसों को पार्क किया जा सकता है. मीडिया और उसके साथ मौजूद अन्य वाहनों को जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर खड़े होने की इजाजत होगी, जो रामलीला मैदान के गेट नंबर 2 के पीछे और कमला मार्केट के कुछ इलाके तक है.

राजघाट और दिल्ली गेट चौक से गुरु नानक देव चौक वाया जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर व्यावसायिक वाहन और बसों की एंट्री बैन रहेगी. छत्ता रेल से दिल्ली गेट चौक वाया नेताजी सुभाष मार्ग पर बसों की आवाजाही नहीं हो पाएगी. पहाड़गंज से अजमेरी गेट वाया डीबीजी रोड की बसों पर भी पूरी तरह बैन रहेगा. गौरतलब है कि केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को न्योता दिया है. ये सभी नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे.

Advertisement

कैसे होंगे सुरक्षा इंतजाम

अधिकारियों के मुताबिक, रामलीला मैदान और उसके आसपास लगभग 5,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, 125 सीसीटीवी कैमरे और 12 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, 45,000 कुर्सियां लगाई गई हैं. समारोह को खड़े होकर देखने के लिए भी मैदान में पर्याप्त जगह रहेगी. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोग पहुंचेंगे. आम लोगों को एंट्री गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8 और 9 से मिलेगी. बता दें कि केजरीवाल रविवार को सुबह 10 बजे शपथ लेंगे. उनके साथ नए कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें उनकी पुरानी टीम ही शामिल होगी.

इन्हें दिया गया न्योता

सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों भाजपा विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया है. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी  शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. वे आज वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. आम आदमी पार्टी ने चुनाव परिणाम के दिन आप के दफ्तर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'छोटू मफलरमैन' अव्यान तोमर को खासतौर से आमंत्रित किया है.

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement