Advertisement

युवक को बुलेट दौड़ाना पड़ा महंगा, कटा 32 हजार का चालान

बाइक चालक ने बुलेट का साइलेंसर बदलकर तेज आवाज करने वाला साइलेंसर लगवा रखा था. बाइक चालक फौवारा चौक से तेज आवाज के साथ बुलेट चलाता हुआ जा रहा था. तभी मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. 

चालान काटती पुलिस चालान काटती पुलिस
aajtak.in
  • हरियाणा,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

  • बुलेट चालक नहीं पेश कर पाया कोई कागज
  • कई अलग अलग धाराओं के तहत कटा चालान

हरियाणा के गोहाना के फौवारा चौक से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक सवार का 32 हजार 500 रुपये का चालान काटा है. जब ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के कागज दिखाने को कहा तो बाइक सवार पास कोई भी कागज मौजूद नहीं थे.

Advertisement

तेज अवाज वाला साइलेंसर लगा था 

बताया जा रहा है कि बाइक चालक ने बुलेट का साइलेंसर बदलकर तेज आवाज करने वाला साइलेंसर लगवा रखा था. बाइक चालक फौवारा चौक से तेज आवाज के साथ बुलेट चलाता हुआ जा रहा था. तभी मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की पर जैसे ही बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिस को देखा तो और तेजी से अपनी बुलेट को भगाना शुरू कर दिया.

तभी आगे खड़ी ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार को दबोच लिया. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसे गाड़ी के कागज दिखने को कहा लेकिन बाइक चालक के पास कोई कागज नहीं थे. गाड़ी के कागज न मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज ने बाइक को इम्पाउंड कर लिया. साथ ही बाइक चालक पर कई धाराओं के तहत 32 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया.

Advertisement

जागरूकता के बाद भी लोग लापरवाह

बताया जा रहा है कि बाइक चालक मनीष गोहाना की पुराणी अनाज मंडी का रहने वाला है. यही नहीं इससे पहले भी गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी का 28 हजार का चालान किया था.

गोहाना ट्रैफिक पुलिस लगातार स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में जाकर ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दे रही है. ट्रैफिक पुलिस ने नए ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ भारी भरकम चालान की भी जानकारी दी ताकि लोग पहले से सतर्क हो जांए और अपने वाहन के साथ पूरे कागज और दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर चलें.

ट्रैफिक पुलिस की इस पहल के बाद भी कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक अभियान चला कर चेकिंग कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement