Advertisement

एक साल में तोड़े 127 बार ट्रैफिक नियम, 1.83 लाख पहुंचा जुर्माना

एक कार चालक ने 1 साल में 127 बार ट्रैफिक नियम तोड़े. सबसे बड़ी बात तो यह कि जितनी बार भी उसने नियम तोड़ा उतनी ही बार उसे 1435 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

ट्रैफिक नियम. ट्रैफिक नियम.
आदित्य बिड़वई
  • हैदराबाद ,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

कोई एक या दो बार ट्रैफिक नियम तोड़े तो समझा जा सकता है, लेकिन यदि कोई 127 बार ट्रैफिक नियम तोड़े तो जरूर हैरानी होगी. तेलंगाना में अपने आप में एक अनूठा मामला सामने आया है.

यहां एक कार चालक ने 1 साल में 127 बार ट्रैफिक नियम तोड़े. सबसे बड़ी बात तो यह कि जितनी बार भी उसने नियम तोड़ा उतनी ही बार उसे 1435 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Advertisement

अब साल भर में उसके जुर्माने की राशि 1.83 लाख रुपये तक पहुंच गई है. लेकिन जुर्माना ना तो कार चालक ने भरा और ना ही उसे कभी पकड़ा गया.

सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की होंडा जैज कार राज्य हाईवे और अन्य कई सड़कों पर बार-बार तय रफ्तार से तेज गुजरती दिखाई दे रही है.

सायबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए 6 मोबाइल पेट्रोल टीम बनाई है और 5 स्पीड गन्स भी लगा रखी हैं. पुलिस विभाग ने साफ कर दिया है कि अब ये गाड़ी जहां दिखेगी, वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस बारे में इंस्पेक्टर डीवी रंगा रेड्डी ने बताया कि, "जितनी बार ट्रैफिक नियम तोड़ा गया, उतनी ही बार मालिक को ई-चालान भेजा गया और रजिस्टर्डफोन नंबर पर मैसेज भी किया गया. लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया. अब हमने सभी टोलगेट्स और सभी मुख्य चौराहों पर अलर्ट जारी कर दिया है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement