Advertisement

'पीके' फिल्म के साथ आएंगे 'वजीर' भी

खबरों की माने तो 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली बहुप्रतिक्षित फिल्म 'पीके' के साथ अनुष्का शर्मा की पहली प्रोडक्शन वाली फिल्म 'NH 10' का ट्रेलर तो आएगा ही, साथ ही साथ अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की फिल्म 'वजीर' का भी ट्रेलर जुड़ा होगा.

फिल्म 'वजीर' में अमिताभ और फरहान फिल्म 'वजीर' में अमिताभ और फरहान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

खबरों की माने तो 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली बहुप्रतिक्षित फिल्म 'पीके' के साथ अनुष्का शर्मा की पहली प्रोडक्शन वाली फिल्म 'NH 10' का ट्रेलर तो आएगा ही, साथ ही साथ अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की फिल्म 'वजीर' का भी ट्रेलर जुड़ा होगा.

खबरों के अनुसार जब प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म 'वजीर' के कुछ शॉट्स देखे, तभी निर्धारित कर दिया की फिल्म का ट्रेलर पीके के संग ही दिखाएंगे.

Advertisement

वैसे फिल्म 'वजीर' का नाम पहले 'दो' था, बाद में इसका नाम 'वज़ीर' कर दिया गया, फिल्म में फरहान ATS अफसर के तौर पर और अमिताभ शतरंज के चैंपियन के रूप में नजर आएंगे, फिल्म 60 प्रतिशत शूट हो चुकी है और डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार हैं. फिल्म में अदिति राव हैदरी भी अहम भूमिका में दिखेंगी और फिल्म 2015 में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement