Advertisement

मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज

मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में फिल्म की पांचों हसीनाएं नजर आ रही हैं. ट्रेलर में ग्लैमर का भरपूर छौंक है और मधुर भंडारकर स्टाइल एंटरटेनमेंट भी.

फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का पोस्टर फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में फिल्म की पांचों हसीनाएं नजर आ रही हैं. ये पांचों इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना करियर शुरू कर रही हैं. ट्रेलर में ग्लैमर का भरपूर छौंक है और मधुर भंडारकर स्टाइल एंटरटेनमेंट भी.

फिल्म की कहानी पांच युवा मॉडल्स की है जो पॉपुलर कैलेंडर पर नजर आने के बाद सुर्खियों में आ जाती हैं. ट्रेलर हमें फैशन इंडस्ट्री के खूबसूरत और बदसूरत दोनों ही चेहरों से रू-ब-रू कराता है. फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

फिल्म में परोमा घोष, नाजनीन मलिक, नंदिता मेनन, शेरन पिंटो और मयूरी चौहान नाम की पांच मॉडल्स की दास्तान है , जो कई तरह के अनुभव हासिल करती है. फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है और संगीता अहीर ने प्रोड्यूस किया है.

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement