Advertisement

'मौके पर मौजूद थीं सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर, हादसे के बाद निकलीं'

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया क‍ि इससे पहले हमने ऐसा मंजर देखा है क‍ि जब क‍िसी का हाथ इधर तो क‍िसी पैर उधर. आज भी कुछ ऐसा ही मंजर था. नवजोत सिंह सिद्धू यहां से व‍िधायक हैं. उनकी पत्नी नवजोत कौर स‍िद्धू मंच पर मौजूद थी लेक‍िन घटना के बाद वह कार लेकर वहां से चली गईं.

ट्रेन हादसे में प्रत्यक्षदर्शी (Photo: ANI) ट्रेन हादसे में प्रत्यक्षदर्शी (Photo: ANI)
श्याम सुंदर गोयल
  • ,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

पंजाब के अमृतसर में बड़ी रेल दुर्घटना हुई. पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन की चपेट में  आने से 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है.

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताब‍िक, "इससे पहले हमने ऐसा मंजर देखा है क‍ि जब क‍िसी का हाथ इधर तो क‍िसी पैर उधर. आज भी कुछ ऐसा ही मंजर था. नवजोत सिंह सिद्धू यहां से व‍िधायक हैं. उनकी पत्नी नवजोत कौर स‍िद्धू मंच पर मौजूद थी लेक‍िन घटना के बाद वह कार लेकर वहां से चली गईं. हमें मदद की जरूरत थी लेक‍िन वह मदद की जगह मौके से भाग गईं ."

Advertisement

वहीं, पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्र‍िकेटर नवजाेत स‍िंह सि‍द्धू ने सफाई देते हुए कहा है क‍ि उनकी पत्नी घायलों से म‍िलने अस्पताल में गई हैं.

बताया जा रहा है कि यह हादसा चौड़ा बाजार के समीप हुआ है. यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन पटरी के पास रावण  का पुतला जलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए ट्रैक के पास लोग खड़े थे. ऐसी आशंका है कि ट्रेन, लोगों की भीड़ के ऊपर चढ़ गई. इसमें काफी लोगों के मारे जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त भगदड़ मच गई.

यह हादसा अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास हुआ है. घटना स्थल से हृदयविदारक तस्वीरें आ रही हैं, जिसे देखा नहीं जा सकता है. ट्रैक के आसपास खून ले लथपथ लाशें बिखरी पड़ी हैं. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद बता रहे हैं कि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके को देखते हुए इसकी रफ्तार कम होनी चाहिए. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

Advertisement

घटनास्थल के पास काफी लोग एकत्रित हो गए हैं और स्वजनों की तलाश कर रहे हैं. मौके पर चारों तरफ लोगों के रोने-बिलखने की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. बड़े पैमाने पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement