Advertisement

रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगेंगे CCTV

ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही महिला बोगी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. गाजियाबाद स्टेशन दौरे पर आए महाप्रबंधक एके पूठिया ने बताया कि महिला सुरक्षा एक संवेदनशील मुद्दा है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही महिला बोगी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. गाजियाबाद स्टेशन दौरे पर आए महाप्रबंधक एके पूठिया ने बताया कि महिला सुरक्षा एक संवेदनशील मुद्दा है.

ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों के महिला डिब्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसे लेकर रेलवे ट्रायल कर चुका है. सीसीटीवी लगने से एक तरफ तो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी. वहीं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी सहूलियत होगी जो महिला कोच में अनाधिकृत रुप से सफर करते हैं.

Advertisement

वहीं, उन्होंने बताया कि मोदी के स्वच्छता अभियान के प्रति रेलवे गंभीर है. रेलवे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा जो स्टेशन पर या फिर ट्रेन में गंदगी फैलाते पकड़े जाएंगे. पूठिया ने कहा कि रेलवे स्टेशन व ट्रेनों की सफाई को लेकर अकसर प्रश्नचिन्ह लगाए जाते रहे हैं. अब समय कड़े कदम उठाने का आ गया है. रेलवे पहले से भी सफाई को लेकर प्रतिब है लेकिन अब सफाई को लेकर नये सिरे से और प्रभावी तरीके से काम किया जाएगा.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement