Advertisement

UPSC के हिंदी ट्रांसलेशन पद्धति की पूरी डिटेल वेबसाइट पर

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अनेक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सहायता के लिए अपनी वेबसाइट पर अंग्रेजी के प्रश्नों का हिंदी भाषा में अनुवाद करने की पद्धति पूरी डिटेल वेबसाइट में डाली है.

upsc upsc
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अनेक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सहायता के लिए अपनी वेबसाइट पर अंग्रेजी के प्रश्नों का हिंदी भाषा में अनुवाद करने की पद्धति पूरी डिटेल वेबसाइट में डाली है.

इस विवरण में भूगोल, लोक प्रशासन, इतिहास, व्यापार और संचार आदि विषयों में हिंदी में और अन्य भाषाओं में इस्तेमाल शब्दों की सूची शामिल है.

आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने वाला यूपीएससी अनुवाद में ‘कमीशन फॉर साइंटिफिक एंड टेक्निकल टर्मिनोलॉजी’ (सीएसटीटी) की शब्दावली का इस्तेमाल करता है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यूपीएससी द्वारा आयोजित अनेक परीक्षाओं में हिंदी अनुवाद से जुड़े मुद्दों को देखने वाली तीन सदस्यीय समिति की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया है.

कुछ स्टूडेंट्स ने इस साल सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के हिंदी अनुवाद में विसंगतियों की शिकायत की थी. उसके बाद यूपीएससी ने मामले में अध्ययन के लिए समिति का गठन किया था.

अभ्यर्थियों की मदद के लिए यूपीएससी के पोर्टल पर सीएसटीटी की वेबसाइट का लिंक डाल दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement