Advertisement

पश्चिम बंगाल: टीएमसी कोषाध्यक्ष और फाल्टा से विधायक की कोरोना से मौत

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कोषाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा विधानसभा सीट से विधायक का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

टीएमसी विधायक की कोरोना से मौत टीएमसी विधायक की कोरोना से मौत
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

  • टीएमसी विधायक की कोरोना वायरस के कारण मौत
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कोषाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा विधानसभा सीट से विधायक तमोनाश घोष का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

60 वर्षीय तमोनाश घोष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें 23 मई को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घोष का एक महीने से इलाज चल रहा था. हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत काफी बिगड़ गई थी. लेकिन अब उनकी कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में कोरोना के कारण ये पहली राजनीतिक शख्सियत की मौत है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

तमोनाश घोष के निधन के बाद सीएम ममता ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. सीएम ममता ने कहा, 'बहुत बहुत दुखद. फाल्टा से तीन बार के विधायक और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष आज हमें छोड़कर जा चुके हैं. 35 से अधिक वर्षों से वह हमारे साथ रहे. वे लोगों और पार्टी के प्रति समर्पित थे. उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से बहुत योगदान दिया.'

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि तमोनाश घोष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी नेताओं में गिने जाते थे. तमोनाश घोष 1998 से टीएमसी की स्थापना के बाद से सबसे लंबे समय तक पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे. इसके अलावा तीन बार तमोनाश घोष फाल्टा से विधायक के पद पर भी रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement