Advertisement

पद्मावती के गाने पर शकीरा का 'घूमर' डांस, वीडियो वायरल

'पद्मावती' को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि फिल्म की किसी दूसरी बातों पर किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा. हालांकि इन विवादों से आपका थोड़ा सा ध्यान हटाने के लिए एक सोशल मीडिया पेज ने 'पद्मावती' के पहले गाने 'घूमर' का मैशअप बनाया है. यह मैशअप शकीरा और बेयोंसे के गाने 'ब्यूटीफुल लायर' पर बनाया गया है.

मैशअप पर डांस करतीं शकीरा (Screen Grab: Facebook/The Desi Stuff) मैशअप पर डांस करतीं शकीरा (Screen Grab: Facebook/The Desi Stuff)
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

'पद्मावती' को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि फिल्म की किसी दूसरी बातों पर किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा. हालांकि इन विवादों से आपका थोड़ा सा ध्यान हटाने के लिए एक सोशल मीडिया पेज ने 'पद्मावती' के पहले गाने 'घूमर' का मैशअप बनाया है. यह मैशअप शकीरा और बेयोंसे के गाने 'ब्यूटीफुल लायर' पर बनाया गया है.

इसे 'द देसी स्टफ' नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 85 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

'घूमर' गाने की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने इसी गाने से 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू की थी. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा था- 'फिल्म की शूटिंग इस गाने से शुरू हुई थी. मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकती. मुझे याद है मैं कैसे सेट पर जा रही थी. मुझे लग रहा था कि पद्मावती की आत्मा मेरे अंदर समा गई है. मैं उनकी उपस्थिती महसूस कर सकती थी. मैं अभी भी महसूस करती हूं.'

पद्मावती पर बवाल जारी, भंसाली के दफ्तर के बाहर 24 घंटे पुलिस का पहरा

फिल्म का हो रहा विरोध:

फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही शुरू हुआ विवाद अपने चरम पर पहुंच गया है. अब राजपूत संगठन किसी भी कीमत पर फिल्म रोकने को आमादा है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में फिल्म के कंटेंट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच पूर्व राजघरानों के वारिस भी खुलकर सामने आए हैं और फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. झुंझनू, जयपुर, जोधपुर समेत कई इलाकों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मेवाड़, जयपुर समेत राजस्थान के पांच से ज्यादा पूर्व राजघरानों ने फिल्म का विरोध किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement