Advertisement

WhatsApp का ये बड़ा फीचर अब Truecaller में भी आया

Truecaller ने WhatsApp की ही तरह वॉयस कॉलिंग सर्विस की शुरुआत कर दी है. अपडेट के जरिए कंपनी इस फीचर को जारी कर रही है. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

पॉपुलर कॉलर आईडी ऐप TrueCaller ने कुछ सालों में कई बड़े बदलाव किए हैं. बदलाव के साथ कंपनी समय समय पर नए फीचर्स ऐड करती रही है. अब कंपनी ने VoIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉलिंग फीचर का ऐलान किया है. कंपनी ने इस कॉलिंग सर्विस का नाम TrueCaller Voice रखा है. यानी अब WiFi के जरिए TrueCaller से फ्री कॉलिंग की जा सकती है. मोबाइल डेटा से भी कॉलिंग कर सकते हैं. मतलब ये कि जैसे वॉट्सऐप कॉलिंग के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, ठीक इसी तरह TrueCaller से भी कॉलिंग के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी.

Advertisement

Truecaller के मुताबिक वॉयस कॉल फ्री है और इसकी क्वॉलिटी हाई डेफिनिशन है. इसके साथ ही लो लेटेंसी मिलेगी, ताकि कॉल जल्दी कनेक्ट हो सके, चाहे आप मोबाइल नेटवर्क पर हैं या वाईफाई पर हैं. नए अपडेट के बाद Truecaller में कॉल ऐप यूज करके वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं.

Truecaller ने कहा है कि Truecaller Voice की शुरुआत 10 जून से हुई है और इसे कुछ चरणों में दिया जा रहा है. यानी अगर आपके पास ये फीचर अब तक नहीं आया है तो कुछ समय के बाद ये फीचर आपके ट्रू कॉलर ऐप में दिखेगा और आप इसे यूज कर पाएंगे.

गौरतलब है कि जब इस कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग की जा रही थी तो ये ऑप्शन सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को दिख रहा था.

आपको बता दें कि True Caller की प्रीमियम सर्विस के लिए यूजर्स को पैसे देने होते हैं. लेकिन ये वॉयस कॉलिंग सर्विस पूरी तरह से फ्री है और इसके लिए प्रीमिय यूजर होने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Truecaller Voice  एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को दिया जाएगा. इस लॉन्च के बारे में कंपनी के प्रोडक्ट सेग्मेंट के वाइस प्रेसिडेंट आर. झुनझुनवाला ने कहा है, ‘हम इस इंटिग्रेशन के साथ यूजर्स को एंड टु एंड कम्यूनिकेशन एक्स्पीरिएंस प्रोवाइड करेंगे जहां यूजर्स कॉल, टेक्स्ट, चैट और फिल्टर मैसेज के साथ साथ डिजिटल पेमेंट सर्विस को भी एक ऐप पर यूज कर सकें. अगले कुछ हफ्तों में ये फीचर iOS यूजर्स को भी मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement