Advertisement

सिंहस्थ कुंभ: जिंदा समाधि‍ की चेतावनी देने वाली त्रिकाल भवंता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

भवंता ने महिला अखाड़े को शाही स्नान का अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर जिंदा समाधि लेने की चेतावनी दी थी.

परी अखाड़ा की प्रमुख त्रिकाल भवंता परी अखाड़ा की प्रमुख त्रिकाल भवंता
स्‍वपनल सोनल/IANS
  • उज्जैन,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में शांति भंग करने के आरोप में परी (महिला) अखाड़े की प्रमुख त्रिकाल भवंता को उनकी एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

भवंता ने महिला अखाड़े को शाही स्नान का अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर जिंदा समाधि लेने की चेतावनी दी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि भवंता और उनकी एक सहयोगी को शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

समाधि के लिए 10 फुट गहरे गड्ढे में बैठी
पुलिस के मुताबिक, त्रिकाल भवंता मंगलवार को अपने अखाड़े को सुविधाएं देने और पुरुष अखाड़े के साथ महिलाओं को शाही स्नान की अनुमति न दिए जाने पर जिंदा समाधि लेने के लिए 10 फुट गहरे गड्ढे में बैठ गई थीं. लेकिन उस समय प्रशासन ने उन्हें मना लिया था.

समय सीमा की समाप्ति से पहले गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि त्रिकाल भवंता ने घोषणा की थी कि अगर आगामी 24 घंटों के भीतर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वह जिंदा समाधि ले लेंगी. लेकिन 24 घंटे की समय सीमा समाप्त होने से पहले ही बुधवार दोपहर महिला पुलिसकर्मियों के दल ने उन्हें को उनके अखाड़ा क्षेत्र से हिरासत में ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement