Advertisement

रेप पर विवादित बयान देने वाले TMC सांसद पाल को ब्रेन स्ट्रोक

तृणमूल कांग्रेस सांसद तपस पाल को मंगलवार को ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत के बाद एक सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

तपस पाल तपस पाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

तृणमूल कांग्रेस सांसद तपस पाल को मंगलवार को ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया.

बेले व्यू हॉस्पिटल के अधिकारी पी टंडन के मुताबिक, 'उन्हें शाम को 4 बजे अस्पताल लाया गया. उनका एमआरआई कराया गया और पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया और 72 घंटे के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.'

Advertisement

पढ़ें: तपस पाल के खिलाफ 72 घंटे के भीतर FIR दर्ज करे CID: कोलकाता HC

गौरतलब है कि जुलाई में तृणमूल कांग्रेस के सांसद तपस पाल कैमरे के सामने यह बयान देते हुए पकड़े गुए थे कि सीपीएम कार्यकर्ताओं की हत्या कर देनी चाहिए और उनकी महिला रिश्तेदारों के साथ बलात्कार करना चाहिए.

तपस पाल के इस बयान की काफी निंदा हुई थी. हालांकि हंगामे के बाद पाल ने माफी मांग ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement