Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के नेता की धारदार हथियार से हत्या

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर के एक नेता का शव बागडोगरा इलाके में स्थित उसके आवास से मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार हत्या तेज धार वाले से हथियार से की गई है.

aajtak.in
  • सिलीगुड़ी,
  • 27 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर के एक नेता का शव बागडोगरा इलाके में स्थित उसके आवास से मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार हत्या तेज धार वाले से हथियार से की गई है.

हत्यारों के बारे में अभी तक कुछ पता नही लग पाया है. पुलिस ने बताया कि यह वीभत्स घटना कल रात को हुई . 54 वर्षीय बरुण करमाकर के शव के पास से खून से सने कुदाल, फावड़ा और कुल्हाडी मिले हैं. करमाकर अपर बागडोगरा ब्लॉक के पार्टी अध्यक्ष थे. करमाकर के परिवार की ओर से आज सुबह की गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे तीन लोग पीड़ित से मिलने आए और कुछ देर के लिए उसके कमरे में ही रुके.

Advertisement

कमरे से कुछ देर तक आवाज नहीं आने पर करमाकर की पत्नी ने दरवाजा खोला और अपने पति को खून से लथपथ पाया. शिकायत के अनुसार, करमाकर से मिलने आए तीनों लोग घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. उत्तरी बंगाल के विकास मंत्री गौतम देब भी शनिवार को करमाकर के घर पहुंचे. सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त जगमोहन का कहना है कि हत्या के मामले की जांच जासूसी विभाग को सौंप दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement