Advertisement

'गुजरात में सियासी फायदे के लिए बीजेपी ला रही तीन तलाक पर कानून'

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने कहा कि बीजेपी हर चुनाव के दौरान मुसलमानों से जुड़े मुद्दे को उठाकर वोटों के धुर्वीकरण कर जीत हासिल करना चाहती हैं. बीजेपी ने गुजरात चुनाव में फायदे के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून वाला मामला उठाया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

एक साथ तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बाद मोदी सरकार कानून बनाने जा रही है. शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार तीन तलाक के खिलाफ बिल पेश करेगी. मुस्लिम संगठन मोदी सरकार के इस कदम के खिलाफ हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि बीजेपी गुजरात चुनाव में राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए मुस्लिमों से जुड़े मुद्दे को उठा रही है, ताकि ध्रुवीकरण के जरिए वो चुनाव जीत सके.

Advertisement

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने कहा कि बीजेपी हर चुनाव के दौरान मुसलमानों से जुड़े मुद्दे को उठाकर वोटों के ध्रुवीकरण कर जीत हासिल करना चाहती हैं. बीजेपी ने गुजरात चुनाव में फायदे के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून वाला मामला उठाया है.

फारूकी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर जो फैसला दिया था, उसमें कानून बनाने वाले मामले 7 जजों से पांच जज खिलाफ थे. इस तरह ये फैसला अल्पसंख्यक फैसला था. ऐसे में मोदी सरकार तीन पर सियासत करना चाहते हैं.

मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं के हक में बेहतर कदम उठाना चाहती है, तो मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा दें. 47 फीसदी मुस्लिम महिलाएं शिक्षित हैं, लेकिन सरकार को मुस्लिम की तरक्की से कोई मतलब नहीं है, उन्हें तो सियासत करनी है.

Advertisement

कमाल फारुकी ने कहा कि तीन तलाक को रोक लगाने के लिए सरकार कोई कानून बनाने के लिए मुस्लिमों के जानकारों से राय मशवरा करके करना चाहिए. जिस प्रकार सती प्रथा पर रोक लगाने के लिए उस धर्म के जुड़े लोगों की राय ली गई थी और उन्हीं को शामिल किया गया था. इसी तरह मुसलमानों के निजी कानून में भी मुस्लिमों की राय से कोई कदम उठाया जाए.

जफरयाब जिलानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात में सियासी रोटी सेंकने के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने की बात कही है. बीजेपी मुसलमानों से जुड़े मुद्दे के बहाने समाज को बांटकर फायदा उठाना चाहती है. सरकार जब बिल लाएगी तो उसे देखने के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपनी बात रखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement