Advertisement

त्रिपुरा गवर्नर ने ट्विटर पर दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, बाद में मांगी माफी

आपको बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पिछले दो महीने से एम्स में भर्ती हैं. उनकी हालात लगातार नाजुक होती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने एम्स पहुंच उनका हाल जाना.

त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय (फाइल फोटो) त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत अभी भी नाजुक बनी हुई है. देशभर में उनके स्वास्थ्य को लेकर दुआओं का दौर जारी है. इस बीच त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने किसी भी अनहोनी से पहले ही वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर दिया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया और माफी भी मांगी.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

तथागत रॉय ने 16 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की.

हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए अपना ट्वीट डिलीट किया. नया ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैंने किसी निजी चैनल की खबर के मुताबिक ट्वीट किया था. लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए अपना ट्वीट वापस लेता हूं. दोबारा माफी मांगता हूं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले साल त्रिपुरा के राज्यपाल ने मस्जिद पर होने वाली अजान को लेकर टिप्पणी की थी. तब उन्होंने लिखा था कि 'हर दिवाली पर पटाखों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर विवाद होता है, जो साल में कुछ ही दिन जलाए जाते हैं. लेकिन रोज सुबह साढ़े चार बजे लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर कोई बात नहीं होती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement