Advertisement

त्रिपुरा: दो म्यांमार नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने आने का कारण पूछा तो सुनाने लगे कहानियां

इस विवाद के बाद मंगलवार को पुलिस दोनों म्यांमार के नागरिकों को अदालत में पेश करेगी. क्योंकि उनके पास भारत में रुकने का कोई कागज नहीं है.

दो म्यांमार निवासी गिरफ्तार दो म्यांमार निवासी गिरफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

त्रिपुरा में स्थानीय पुलिस ने सोमवार को दो म्यांमार निवासियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास म्यांमार की आईडी तो है लेकिन वह किस तरह भारत में आए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. अब इस विवाद के बाद मंगलवार को पुलिस दोनों को अदालत में पेश करेगी. क्योंकि उनके पास भारत में ठहरने का कोई कागज नहीं है.

Advertisement

बाटला पुलिस आउटपोस्ट के ऑफिसर इन चार्ज केआर देब ने अपने बयान में कहा है कि हमने पूछताछ की है, लेकिन ये दोनों बता नहीं पा रहे हैं कि आखिर वो यहां कैसे आए. उनके पास सिर्फ म्यांमार के आईडी कार्ड हैं. हालांकि, वह भारत क्यों आए, इसकी जानकारी नहीं है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इन दोनों के पास ऐसे कागजात भी नहीं हैं जिसमें यह साबित हो सके कि उनके पास भारत में रहने की इजाजत हो. ऑफिसर ने बताया कि उनके आने की जानकारी स्थानीय निवासियों ने दी थे, क्योंकि दोनों ही लगातार अलग-अलग कहानियां बता रहे थे.

दोनों की पहचान मोहम्मद सुलेम और जहांगीर आलम के तौर पर हुई है. दोनों म्यांमार के मोंगदेव जिले के फकीरा बाज़ार के रहने वाले हैं. हालांकि, अभी भी पुलिस इनको लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में अवैध घुसपैठ का मुद्दा काफी जोरशोर से उठता रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से भी NRC के मुद्दे पर विचार किया जा रहा है. असम में तो NRC लागू कर दिया गया है उसके बाद अब नागालैंड में भी इसी तरह का नियम लागू करने पर विचार किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव, हर बार पूर्वोत्तर के राज्यों में घुसपैठ का मुद्दा जोरशोर से उठता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement