Advertisement

त्रिशाला ने संजय दत्त संग शेयर की तस्वीर, एक्स वाइफ ने किया ये कमेंट

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. त्रिशाला के इस पोस्ट पर संजय की एक्स वाइफ रिया पिल्लई ने कमेंट किया है.

संजय दत्त, त्रिशाला दत्त संजय दत्त, त्रिशाला दत्त
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर उनके बचपन की है और इसमें संजय ने उन्हें गोद में उठा रखा है. त्रिशाला ने इस तस्वरी के जरिए अपने पापा को फादर्स डे विश किया है. त्रिशाला के इस पोस्ट पर संजय की एक्स वाइफ रिया पिल्लई ने कमेंट किया है.

Advertisement

त्रिशाला ने इस तस्वीर के साथ लिखा- पिता और बेटी के बीच के प्यार में कभी दूरी नहीं आ सकती. मेरे असल जिंदगी के हीरो को हैप्पी फादर्स डे. मैं आपसे बहुत बहुत प्यार करती हैं.

'मास्टर' हुईं संजय दत्त की बेटी, शेयर की डिग्री केक की ये फोटो

त्रिशाला के इस पोस्ट पर रिया ने लिखा- Awww. इसके साथ उन्होंने हार्ट का इमोटिकॉन भी शेयर किया.

संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की मौत के बाद संजय ने मॉडल रिया पिल्लई से 1998 में शादी की थी. हालांकि दोनों 2005 में अलग हो गए थे. संजय ने उसके बाद 2008 से मान्यता से शादी कर ली थी.

त्रिशाला संजय की पहली पत्नी रिचा की बेटी हैं. त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था. वो अपने नाना-नानी के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement