Advertisement

'त्रिवेंद्रम' की हार भूले नहीं थे शास्त्री, अब 29 साल बाद जीते

यहां के यूनिवर्सिटी स्टेडियम (तब त्रिवेंद्रम) में दो वनडे मैच खेले गए थे. इनमें से आखिरी वनडे 25 जनवरी 1988 को खेला गया था.  रवि शास्त्री ने उस मैच में भारतीय टीम की अगुवाई की थी.

रवि शास्त्री रवि शास्त्री
विश्व मोहन मिश्र
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने जीत से शुरुआत की. यह मैच मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए खास रहा. 29 साल बाद उन्हें तिरुवनंतपुरम में जीत का स्वाद चखने को मिला. मंगलवार रात तिरुवनंतपुरम टी-20 में न्यूजीलैंड पर 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. भारत के खिलाफ अजेय चल रहे कीवियों ने पहली बार टी-20 सीरीज में हार मिली.

Advertisement

इससे पहले यहां के यूनिवर्सिटी स्टेडियम (तब त्रिवेंद्रम) में दो वनडे मैच खेले गए थे. इनमें से आखिरी वनडे 25 जनवरी 1988 को खेला गया था. तब कप्तान विराट कोहली का जन्म भी नहीं हुआ था. रवि शास्त्री ने उस मैच में भारतीय टीम की अगुवाई की थी, जिसे वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से जीता था.

यह भी पढ़िए- इस साल का रिकॉर्ड देख लीजिए, क्यों कप्तान विराट हैं बेमिसाल

तब टॉस हारकर भारत ने पहले 45 ओवरों के मुकाबले में 239/8 रन बनाए थे. के. श्रीकांत ने 101 रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी वह सेंचुरी बेकार गई. उनके अलावा मोहिंदर अमरनाथ ने 56 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में कप्तान शास्त्री (3 रन) का बल्ला नहीं चल पाया था, गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 ओवर में 24 रन लुटाए थे. वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 241/1 रन बनाकर भारत से 7 मैचों की सीरीज 6-1 से जीत ली.

Advertisement

इसके साथ ही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम देश का 50वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच स्थल बन गया. भारत का पहला मैच स्थल मुंबई का जिमखाना ग्राउंड था, जहां भारतीय टीम ने 15 से 18 दिसंबर 1933 के बीच टेस्ट मैच खेला था.

भारत इनमें से अब तक 48 स्टेडियमों में खेल चुका है. पटना का मोइनउल हक स्टेडियम और ग्रेटर नोएडा का ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दो ऐसे स्टेडियम हैं जहां अंतरराष्ट्रीय मैच तो खेले गये हैं, लेकिन उनमें भारतीय टीम ने हिस्सा नहीं लिया था.

सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थलों का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है. उसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है, जिसके 23 स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले गए हैं. इनके बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (दोनों 21), दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (दोनों 16) , वेस्टइंडीज (15), श्रीलंका (दस) और बांग्लादेश (आठ) का नंबर आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement