Advertisement

ट्रंप बोले- अमेरिका को बढ़ाना चाहिए परमाणु हथियारों का जखीरा

अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान पर फिर दुनियाभर में सुरक्षा को लेकर नई चर्चा छिड़ गई है. ट्रंप ने कहा कि अमरीका को अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को और मजबूत करके उसका विस्तार करना चाहिए.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
संदीप कुमार सिंह
  • वाशिंगटन,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान पर फिर दुनियाभर में सुरक्षा को लेकर नई चर्चा छिड़ गई है. ट्रंप ने कहा कि अमरीका को अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को और मजबूत करके उसका विस्तार करना चाहिए.

पुतिन ने भी दिया था ऐसा ही बयान
नए वर्ष में अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने की तैयारी कर रहे ट्रंप ने कहा कि अमरीका को ऐसा कदम जरूर उठाना चाहिए. ट्रंप ने कहा- जब तक कि दुनिया को परमाणु हथियारों की समझ नहीं आ जाती. ट्रंप के इस बयान से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान आया था जिसमें पुतिन ने कहा था कि रूस को अपनी सैन्य परमाणु क्षमता को बढ़ाने की ज़रूरत है.

Advertisement

हथियार कम करने परहोती रही है चर्चा
यूएस आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के मुताबिक, अमरीका के पास 7,100 परमाणु हथियार हैं. वहीं रूस के परमाणु हथियारों की संख्या 7,300 बताई जाती है. दुनिया में तमाम मंचों से परमाणु हथियारों में कटौती की मांग लगातार होती रही है ऐसे में ट्रंप का बयान नए विवाद को जन्म दे सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement