Advertisement

क्या तालिबान से वार्ता फिर होगी शुरू? ट्रंप बोले- सब कुछ हुआ खत्म

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ शांति वार्ता के फिर से शुरू होने की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उनके लिए वार्ता दफन हो चुकी है.

ट्रंप बोले-  तालिबान के साथ शांति वार्ता पूरी तरह से खत्म ट्रंप बोले- तालिबान के साथ शांति वार्ता पूरी तरह से खत्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को तालिबान नेताओं के साथ बैठक रद्द करने के ऐलान के बाद शांति वार्ता के फिर से शुरू होने की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. सोमवार को व्हाइट हाउस के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि तालिबान के साथ वार्ता पूरी तरह से दफन हो चुकी है.

Advertisement

तालिबान नेताओं के साथ यूएस की महीनों लंबी चली वार्ता के बाद रविवार को ट्रंप ने बातचीत रद्द करने का ऐलान कर दिया था. अफगानिस्तान में 20 साल तक चले युद्ध के बाद अमेरिका-तालिबान के बीच शांति समझौते की कोशिशें चल रही थीं. इस शांति समझौते के तहत, अमेरिका अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लेता और बदले में तालिबान अमेरिका को यह आश्वासन देता कि उसकी धरती से अमेरिका के खिलाफ कोई हमला नहीं होगा.

रविवार को शांति वार्ता की बैठक को रद्द करने का ऐलान करते हुए ट्रंप ने काबुल में हुए तालिबान के हमले का हवाला दिया जिसमें एक अमेरिकी सैनिक समेत 12 लोग मारे गए. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि वार्ता स्थायी तौर पर बंद हुई है या फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है. लेकिन सोमवार को ट्रंप ने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है तो वह (वार्ता) मेरे लिए खत्म हो गई है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा, तालिबान के प्रमुख नेता और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रविवार को कैंप डेविड में मेरे साथ गोपनीय मुलाकात करने वाले थे. दुर्भाग्यपूर्ण है कि शांति समझौते में अपना पलड़ा भारी करने के लिए तालिबान ने काबुल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली जिसमें हमारा एक महान सैनिक और 11 अन्य लोग मारे गए. मैंने तत्काल बैठक रद्द कर दी और शांति वार्ता के प्रयासों को रोक दिया. वे (तालिबान) शांति वार्ता समझौते में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए लोगों की जानें ले रहे हैं? उन्होंने ऐसा कर अपनी स्थिति मजबूत नहीं की है बल्कि और खराब कर ली है...

ट्रंप के फैसले के बाद तालिबान के नेताओं ने कहा कि इससे यूएस को और ज्यादा नुकसान होगा और इस ऐलान के बाद उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं. तालिबान नेताओं ने कहा कि जब तक उनके देश से विदेशी नहीं निकल जाते और अफगानों को अपनी मर्जी की जिंदगी जीने का मौका नहीं मिल जाता है तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्रंप के तालिबान के साथ बातचीत रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है. अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि जब तक तालिबान सीजफायर के लिए राजी नहीं हो जाता है, तब शांति स्थापना नहीं हो सकेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement