Advertisement

ट्रंप, आबे ने उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर जताई सहमति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों एवं और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों का पूर्ण निरस्त्रीकरण अनिवार्य है. 

डोनाल्ड ट्रंप और शिंजो आबे डोनाल्ड ट्रंप और शिंजो आबे
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों एवं और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों का पूर्ण निरस्त्रीकरण अनिवार्य है. 

व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि एक फोन कॉल के दौरान नेताओं ने उत्तर कोरिया के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की और अमेरिका तथा उत्तरी कोरिया के बीच होने वाली बैठक से पहले निकट समन्वय जारी रखने के लिए फिर मुलाकात करने की पुष्टि की. बयान में कहा गया है, 'राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उत्तर कोरिया के परमाणु, रासायनिक और जैविक हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पूर्ण निरस्त्रीकरण पर सहमत हैं.'  

Advertisement

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि 'हमारा अमेरिकी दल किम जोंग उन और मेरे बीच होने वाली वार्ता का प्रबंध करने के लिए नॉर्थ कोरिया पहुंच गया है'. साथ ही, ट्रंप ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि उन्हें वास्तव में लगता है कि उत्तर कोरिया में काफी क्षमता है. 

इससे पहले 24 मई को ट्रंप ने किम जोंग उन  के साथ 12 जून को होने वाली मुलाकात रद्द कर दी थी. मुलाकात को रद्द करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि किम के हाल के बयानों से यह मुलाकात संभव नहीं है. बता दें कि मुलाकात तय होने के बाद ही किम ने चीन  का दौरा किया था, जो अमेरिका की आंखों में खटकने लगा था. उसके बाद ही इस मुलाकात पर ग्रहण लग गया था. इसके बाद ही व्हाइट हाउस ने मुलाकात रद्द करने संबंधी एक ट्वीट कर दिया था. 

Advertisement

फिलहाल 12 जून को ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मुलाकात सिंगापुर में होनी तय है. इस पर पूरी दुनिया अपनी नजर बनाये हुए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement