Advertisement

गूगल मैप पर डोनल्ड ट्रंप का ट्रंप टावर हुआ डंप टावर

गूगल मैप पर कुछ घंटों के लिए अमेरिका के अगले प्रेडिंट डोनल्ड ट्रंप का ट्रंप टावर बदल कर डंप टावर हो गया.

ट्रंप टावर ट्रंप टावर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

न्यूयॉर्क शहर में स्थित ट्रंप टावर का नाम कुछ घंटों के लिए बदल कर 'डंप टावर' हो गया. फिलहाल यह साफ नहीं हुआ कि ट्रंप टावर का नाम बदलकर डंप टावर किसने किया. लेकिन बताया यह जा रहा है कि ऐसा गूगल के ही किसी कर्मचारी ने किया है.

हालांकि गूगल एक प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें खेद है और इसे अब फिक्स कर लिया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि गूगल मैप पर किसी जगह का नाम बदलने या नया नाम रखने के लिए रिक्वेस्ट कोई भी कर सकता है. लेकिन गूगल इसे रीव्यू करने के बाद ही नाम बदलता है. यानी अगर किसी शख्स ने ट्रंप टावर को डंप टावर करने के लिए रिक्वेस्ट किया और गूगल ने उसका नाम बदल भी दिया.

गौरतलब है कि अमेरिका के अगले प्रेसिडेंड डोनल्ड ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं और ट्रंप टावर उनका ही है. हालांकि इसका सही नाम जल्द ही गूगल मैप पर रविवार सुबह ठीक कर लिया गया.

 

 

बता दें कि ट्रंप टावर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का घर भी है जो, न्यूयार्क के मैनहैटन शहर में स्थित है.

खास बात यह है कि इसे यूजर्स ने ही नोटिस किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट शेयर होने शुरू हो गए. फिलहाल सोशल मीडिया पर प्रो ऐक्टिव रहने वाले डोनल्ड ट्रंप ने अभी तक इसपर कोई बयान नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement